Asaram in Jodhpur jail news: याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि ये जेल से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किया गया है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने जोधपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक पत्र लिख इन दस्तावेजों के संबंध में शपथ पत्र मांगा था. तब जेल अधीक्षक ने इन दस्तावेजों को फर्जी बताया था | जोधपुर जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है. दरअसल, राजस्थान पुलिस ने फर्जी दस्तावेज मामले में कार्रवाई शुरू की है. बताया जा रहा है कि यह दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की बेल याचिका में लगाया गया था. आसाराम वर्तमान में एक गैंगरेप मामले में गिरफ्तार हैं.