यूपी में अ&#

यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो रही है भर्ती, 50 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी


यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बेहतरीन अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 130 पदों पर भर्तियां होंगी। 
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 25 जून 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 23 जुलाई 2021
आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 26 जुलाई 2021
पदों का विवरण:-
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 128 और पर्सनल ऑफिसर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट में एक पद पर भर्तियां होंगी। वहीं उत्तर प्रदेश आयुष यूनानी डिपार्टमेंट में एक पद पर भर्ती जारी हुई है।
ऑर्थोपेडिक्स- 7
एनएसथीसियोलॉजी- 18
कम्युनिटी मेडिसिन- 12
जनरल मेडिसिन- 9
जनरल सर्जरी- 11
टीबी एंड चेस्ट- 3
न्यूरो सर्जरी- 4
पैथोलॉजी- 8
कार्डियोलॉजी- 4
एनाटॉमी- 5 समेत 
आयु सीमा:-
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 26 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। वही पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से ज्यादा और 50 वर्ष से कम मांगी गई है।
शैक्षणिक योग्यताएं:-
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी संस्थान से एमडी, एमएस की डिग्री रिलेटेड ट्रेड में होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास 3 वर्ष काम करने का अनुभव होना अनिवार्य है। वही पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एलएलबी की डिग्री के साथ 5 वर्ष काम करने का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए 10 वर्ष का एक्सपीरियंस तथा 5 वर्ष यूनानी की डिग्री मांगी गई है। 
अधिक जानकारी के लिए

Related Keywords

Uttar Pradesh , India , Greece , Greek , , Greek Department , University Institute , Uttar Pradesh Public Service Commission , Education Department , Pradesh Public Service Commission , Personal Officer , General , Medical Education Department , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , கிரீஸ் , கிரேக்கம் , கிரேக்கம் துறை , பல்கலைக்கழகம் நிறுவனம் , உத்தர் பிரதேஷ் பொது சேவை தரகு , கல்வி துறை , பிரதேஷ் பொது சேவை தரகு , தனிப்பட்ட அதிகாரி , ஜநரல் , மருத்துவ கல்வி துறை ,

© 2025 Vimarsana