AU Bank Jaipur Marathon in new avatar - three new format sta

AU Bank Jaipur Marathon in new avatar - three new format stadium runs, virtual runs and treadmill runs , Jaipur News in Hindi


1 of 1
एयू बैंक जयपुर मैराथन नए अवतार में - तीन नए फोर्मेट स्टेडियम रन, वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन
khaskhabar.com : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 1:18 PM
जयपुर। आज की सबसे बड़ी समस्या कोरोना, भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। इन सभी कारणों के चलते आज हम इम्युनिटी के लिए जूझ रहे है और इसी इम्युनिटी को बड़ाने के लिये व शारीरिक स्वास्थता, दौड़ने और फिटनेस के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा वेलनटाइन डे 14 फरवरी, को एयू बैंक जयपुर मैराथन का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने दी।
उन्होने आगे बताया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी नगर की धरोहर और संस्कृति को प्रसिद्ध कर चुके एशिया में होने वाली सबसे बड़ी मैराथन - एयू बैंक जयपुर मैराथन अपने 11 साल पूरे कर 12वें संस्करण में कदम रखने जा रही है। देश विदेश के हजारों रनर्स हर साल इसमें शामिल होने आते है और जयपुर के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाते है, लेकिन इस बार कोरोनो संक्रमन को देखते हुए, कोविड गाइडलाइन के साथ एक अलग फ़ॉर्मेट में जयपुर मैराथन आयोजित होन जा रहा है, जिसमे देश विदेश के धावक, जयपुर के साथ दौड़ लगाते हुए नज़र आयेंगे।
10 जनवरी से मैराथन के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं और जो भी रनर्स 3 फरवरी से पहले रजिस्ट्रेशन करते हैं उन सभी को उनके नाम के साथ पर्सनलाइज़्ड मैडल दिए जाएंगे। कोरोना काल में दूरी जरूरी है पर मजबूरी नहीं, जयपुर फिर दौड़ेगा और साथ दौड़ेंगे पूरी दुनिया के रनर्स एक नयी उम्मीद, एक नए हौसले के साथ। मेराथन के तीन नए फोर्मेट स्टेडियम रन, वर्चुअल रन और ट्रेडमिल रन होंगे जिसमें हेल्थ, फिटनेस और जयपुर के प्रति प्यार को दिखाते हुए इम्युनिटी र्माच, ट्रेनिंग केम्प, बूट केम्प, स्वच्छता की मशाल, रनर्स अवार्ड, टॉक शो जैसे अनेक इवेंट आयोजित होंगे। इसी के तहत इम्युनिटी मार्च का आयोजन 26 जनवरी गंणतंत्र दिवस पर हुआ जिसमें बडी संख्या में लोगों ने पार्टिसिपेट किया जो कि झालाना डुंगरी के पीछे खो नागरौन की पहाड़ी से शुरु होकर केदारनाथ की पहाड़ी पर फ्लैग होस्टिंग और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। यह एक्टिविटी ब्लू मंकीस क्लब द्वारा सपोर्टेड थी व इसके फाउंडर संदीप सैनी ने सभी लोगों को अच्छी तरह से हाइक करने में मदद की उन्होने बताया।
मेराथन 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी की केटेगरी में होगी जिसके लिए रनर्स को एक फॉर्म भरना होगा और उसके बाद उनमें से कुछ रनर्स को अलग अलग केटेगरी में सेलेक्ट किया जाएगा व उन्हे स्टेडियम रन में 12, 13, 14 फरवरी को दौड़ने का मौका मिलेगा। इस रन में टाइमिंग चिप का उपयोग भी होगा। रनर्स के लिए जयपुर में लगभग 250 पॉइंट्स बनाए जाएंगे जहां धावक अपनी रन के पश्चात अपने मैडल प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें -
यह भी पढ़े
Web Title-AU Bank Jaipur Marathon in new avatar - three new format stadium runs, virtual runs and treadmill runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!

Related Keywords

Jaipur , Rajasthan , India , , Web Bank Jaipur Marathon , Jaipur Marathon , Au Bank Jaipur Marathon , Hindi News , News In Hindi , Breaking News In Hindi , Jaipur News , Jaipur News In Hindi , Real Time Jaipur City News , Real Time News , Jaipur News Khas Khabar , ஜெய்ப்பூர் , ராஜஸ்தான் , இந்தியா , வலை வங்கி ஜெய்ப்பூர் மராத்தான் , ஜெய்ப்பூர் மராத்தான் , ஆ வங்கி ஜெய்ப்பூர் மராத்தான் , இந்தி செய்தி , செய்தி இல் இந்தி , உடைத்தல் செய்தி இல் இந்தி , ஜெய்ப்பூர் செய்தி , ஜெய்ப்பூர் செய்தி இல் இந்தி , ரியல் நேரம் ஜெய்ப்பூர் நகரம் செய்தி , ரியல் நேரம் செய்தி , ஜெய்ப்பூர் செய்தி காஸ் கபார் ,

© 2025 Vimarsana