before retiring section engineer sold goods worth 20 lakhs of railways बरेली: रिटायर होने वाला था, सेक्शन इंजीनियर ने बेच डाला रेलवे का 20 लाख का माल Edited by Subscribe बरेली स्थित सीबीगंज रेलवे गोदाम से 20 लाख रुपये के पेंड्रोल क्लिप और पिन चोरी के मामला सुर्खियों में बना हुआ था लेकिन इस मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। चोरी का आरोपी हाल ही में रिटायर रेलवे का ही एक इंजीनियर निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे का माल भी बरामद की लिया गया है।
बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज स्थित रेलवे के गोदाम से 20 लाख से अधिक कीमत के पेंड्रोल क्लिप और पिन गायब हो गए थे। इस मामले में 11 जुलाई को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरपीएफ इसकी जांच कर रही थी। अब जाकर आरपीएफ ने खुलासा किया कि रेलवे का यह माल चोरी नहीं हुआ बल्कि इसे 30 जून को रिटायर होने से पहले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) दिनेश प्रकाश लोहानी ने एक ठेकेदार को बेच दिया था। आरपीएफ ने लोहानी को बरेली में राजेंद्र नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया और रेलवे कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आरपीएफ ने माल भी बरामद किया आरपीएफ ने सोमवार को रेलवे का माल गायब होने का खुलासा करते हुए बेचा गया सामान भी बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर आरपीएफ विपिन सिसौदिया के मुताबिक, जांच-पड़ताल में सामने आया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) दिनेश प्रकाश लोहानी ने पेंड्रोल क्लिप और पिन बरेली के आंवला में इफ्को के एक ठेकेदार को बेच दिया था। लोहानी ने यह काम अपने रिटायर होने से करीब एक सप्ताह पहले ही कर लिया था। माल की सप्लाई स्टेशनों पर दिखा दी थी आरपीएफ के मुताबिक, रिटायर सेक्शन इंजीनियर ने माल को बेचने के बाद अपने बचाव का भी इंतजाम कर लिया था ताकि वह फंसे नहीं, क्योंकि सेवाकाल में इस माल की जिम्मेदारी उसकी ही थी इसलिए उसने पेंड्रोल क्लिप और पिन की सप्लाई मुरादाबाद और चंदौसी स्टेशनों पर दिखा दी थी लेकिन जांच में पता चला कि यह माल किसी रेलवे स्टेशन पर भेजा ही नहीं गया। इसके बाद ही रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर पर शक हुआ और मामले का खुलासा हो सका। लोहनी की निशानदेही पर ही माल बरामद किया गया। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धाराओं में लोहानी पर कार्रवाई की है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें