विदेश भेजने के नाम पर जिला संगरूर के गांव फरवाह निवासी सोनी से बटोर ले गया था 16 लाख रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल अखिलेश बंसल, बरनाला पुलिस रिमांड पर चल रहा ठगी एवं बलात्कार का आरोपी सुखदेव राम भुटारा उर्फ सुक्खा के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर जिला संगरूर के गांव फरवाही निवासी सोनी से 16 लाख रुपए बटारने और उसके भाई का बुलेट मोटरसाइकिल ले जाने का मामले की फाइल भी ऊपर आ गई है। जो कि सवा तीन साल से पुलिस द्वारा अदालत में चालान पेश नहीं करने के कारण दबा चला आ रहा था। यह बताया मामला: जिला संगरूर के गांव फरवाही निवासी सोनी पुत्र खलील मुहम्मद ने सवा तीन साल पहले 20 नवंबर 2017 को […]