bettiah news today as 16 death due to poisonous liquor in bi

bettiah news today as 16 death due to poisonous liquor in bihar news know latest updates of sharab death cahmparan skt | बेतिया के 16 मृतकों में 12 के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का किया दावा, संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़


बेतिया के 16 मृतकों में 12 के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का किया दावा, संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
सांकेतिक फोटो
File Photo
बेतिया के लौरिया व रामनगर थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर 16 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. 12 मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब से तबीयत बिगड़ने और मौत की पुष्टि की है. परिजनों ने जिला प्रशासन की जांच टीम को लिखित बयान भी दिया है.
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि संदिग्ध मृत्यु के मामले में जांच टीम बनाकर पुनः शनिवार को मृतकों के घरों पर जाकर परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गयी. जांच के क्रम में 12 व्यक्तियों के परिवारजनों ने लिखित बयान देकर जहरीली शराब पीने की पुष्टि की है.
जिनकी जहरीली शराब से मौत हुई, उनके नाम लतीफ साह (65 वर्ष), विकाउ मियां (45 वर्ष), सुरेश साह (40 वर्ष), वशिष्ठ सोनी (35 वर्ष), नईम मिस्त्री (60 वर्ष), हीरालाल डोम (45 वर्ष), गुड्डू मियां (35 वर्ष), ताज महम्मद (60 वर्ष), जवाहिर मियां (50 वर्ष), जुलफान मियां (45 वर्ष), इजहारूल अंसारी (65 वर्ष), झुन्ना मियां (30 वर्ष) हैं. डीएम ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन हो रही है.

Related Keywords

Bettiah , Bihar , India , Latif Sah , Ijharul Ansari , Guddu Mian , , Vashist Sony , பெட்டியா , பிஹார் , இந்தியா ,

© 2025 Vimarsana