नई दिल्ली. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोगों की निर्भरता के साथ साइबर चोरी के आँकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. जहां सोशल मीडिया काफी कुछ सरल बना रहा है वहीं ये साइबर चोरी यूजर की इमेज, उसके पैसे यहां तक कि उसकी जान को भी खतरे में डाल रही है. आज कल वॉट्सएप पर साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है.