मुंबई : गौतम अडानी (Gautam Adani) को बड़ा झटका लगा है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों - अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड (Albula Investment Fund), क्रेस्टा फंड (Cresta Fund) और एपीएमएस इन्वेस्टमेंट फंड (APMS Investment Fund) के खातों को फ्रीज कर दिया है. इनके पास अडानी समूह (Adani Groups) की चार कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं. डिपॉजिटरी की वेबसाइट के अनुसार, इन खातों को 31 मई या उससे पहले फ्रीज कर दिया गया था. | मुंबई : गौतम अडानी (Gautam Adani) को बड़ा झटका लगा है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों - अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड (Albula Investment Fund), क्रेस्टा फंड (Cresta Fund) और एपीएमएस इन्वेस्टमेंट फंड (APMS Investment Fund) के खातों को फ्रीज कर दिया है. इनके पास अडानी समूह (Adani Groups) की चार कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं. डिपॉजिटरी की वेबसाइट के अनुसार, इन खातों को 31 मई या उससे पहले फ्रीज कर दिया गया था.