बिग बॉस ओटीटी का फिनाले वीक शुरू हो चुका है जिसमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रावल ने जगह बना ली है। सिंगर नेहा भसीन भी इन फाइनलिस्ट में शामिल थीं, हालांकि मिड वीक एविक्शन में उन्हें बाहर कर दिया गया है। शो का ग्रैंड फिनाले 18 सितम्बर को होगा जिसमें ये सभी 5 फाइनलिस्ट ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे। आइए जानते हैं इनसे पहले कौन से कंटेस्टेंट टॉप फाइनलिस्ट में जगह- | Bigg Boss OTT: Shamita, Nishant, Prateek, Divya and Rakesh reached the finale, these contestants have also become finalists in the last seasons