Bihar Congress New President: कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कटुंबा से विधायक राजेश राम का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है. दरअसल, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने हाईकमान से सिफारिश की है कि प्रदेश में किसी दलित चेहरे को अध्यक्ष बनाया जाए | बिहार कांग्रेस पार्टी में फेरबदल का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किसी भी वक्त कर सकती है. बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल अगले माह खत्म होने जा रहा है. नए कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अनिल शर्मा और विधायक राजेश राम का नाम सबसे आगे है.