vimarsana.com

Card image cap


Bihar Flood: समस्तीपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से गहरायी संकट, लाल निशान के ऊपर बह रही बागमती और बूढ़ी गंडक
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
Sun, Jul 18, 2021, 12:32 PM IST
बिथान में बाढ़ के पानी में डूबा घर.
प्रभात खबर
समस्तीपुर: गंगा नदी का मोहनपुर के सरारी घाट पर एक बार फिर जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं हायाघाट में बागमती नदी, समस्तीपुर व रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर घटने लगा है़ पिछले 24 घंटे में हायाघाट में बागमती नदी का जलस्तर 24 सेंटीमीटर कम हुआ है़ वहीं समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर पांच सेंटीमीटर तथा रोसड़ा में सात सेंटीमीटर घटा है़
हालांकि बागमती नदी तथा बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है़ बागमती नदी का जलस्तर हायाघाट में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं बूढ़ी गंडक रोसड़ा में खतरे के निशान से तीन मीटर आठ सेंटीमीटर ऊपर है. समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से दो मीटर 22 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं बिथान, सिंघिया तथा कल्याणपुर प्रखंड के कई रिहायशी इलाके में बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुई है. कई गांवों का सड़क संपर्क भंग है.
हायाघाट में बागमती नदी का जलस्तर शनिवार को दोपहर 2 बजे 46.52 मीटर पर था. यहां नदी का लाल निशान 45.75 सेंटीमीटर पर है. रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर शनिवार को अपराह्न 2 बजे 45.69 मीटर पर था. यहां खतरे का निशान 42.63 मीटर पर अंकित है.

Related Keywords

Samastipur , Bihar , India , Singia , Gandaki River , India General , Bithan , Haryana , Bagmati River , Kalyanpur , Goa , Gandak Rosdha , , Kalyanpur Block , சமஸ்டீபூற் , பிஹார் , இந்தியா , சிங்கியா , கண்டகி நதி , பிதன் , ஹரியானா , பாக்மாடி நதி , கல்யாண்பூர் , கோவா , கல்யாண்பூர் தொகுதி ,

© 2024 Vimarsana

vimarsana.com © 2020. All Rights Reserved.