Dilip Kumar Pakistan House: Dilip Kumar Nostalgic About His

Dilip Kumar Pakistan House: Dilip Kumar Nostalgic About His Ancestral House In Peshawar Pakistan - दिलीप कुमार के दिल में बसता था पेशावर, पाकिस्‍तान ने दिया था सर्वोच्‍च सम्‍मान


bollywood tragedy king dilip kumar nostalgic about his ancestral house in peshawar pakistan
Dilip Kumar: दिलीप कुमार के दिल में बसता था पेशावर, पाकिस्‍तान ने दिया था सर्वोच्‍च सम्‍मान
Shailesh Shukla | Navbharat Times | Updated: 07 Jul 2021, 09:47:16 AM
Subscribe
Dilip Kumar Pakistan Peshawar House: पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में जन्‍मे बॉलीवुड के 'ट्रेजिडी किंग' दिलीप कुमार का निधन हो गया है। दिलीप कुमार ऊर्फ युसूफ खान के दिल में पेशावर शहर से जुड़ी यादें जीवन के अंतिम दिनों तक बनी रहीं।
 
Dilip Kumar: दिलीप कुमार के दिल में बसता था पेशावर, पाकिस्‍तान ने दिया था सर्वोच्‍च सम्‍मान
पाकिस्‍तान के पेशावर शहर में जन्‍मे महान बालीवुड स्‍टार और 'ट्रेजिडी किंग' दिलीप कुमार का 98 साल की अवस्‍था में मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार के निधन भारत ही नहीं पाकिस्‍तान में लोग गमगीन हो गए हैं। पेशावर शहर के किस्‍सा ख्‍वानी बाजार इलाके में जन्‍मे दिलीप कुमार ऊर्फ युसूफ खान के दिल में यह पाकिस्‍तानी शहर बसता था। मुंबई में इतनी शोहर‍त मिलने के बाद भी दिलीप कुमार को अपने शहर और अपने पुश्‍तैनी घर की हमेशा याद आती थी। एक बार दिलीप कुमार ने कहा था कि मेरा पेशावर में बीता बचपन मेरी जिंदगी के सबसे अच्‍छे साल थे। पेशावर में जन्‍मे दिलीप कुमार को पाकिस्‍तान की सरकार ने अपने सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान निशान-ए- इम्तियाज़ से नवाजा था। आइए जानते हैं पेशावर को यादकर क्‍या कहते थे दिलीप कुमार....
​दिलीप कुमार ने पेशावर से सीखा फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट चुनना
दिलीप कुमार ने कहा था, 'पेशावर में मैं उस समय अपने आसपास की चीजों देखकर हमेशा उत्‍सुकता से भरा रहता था। मैं अपनी मां का हर तरफ पीछा करता था और जब मेरी मां और उनकी आंटी आपस में बातें करती थीं तो मैं उनको सुनता था। मैंने अपनी मां से ही सबसे पहले कहानी सुनाने का पाठ पढ़ा था। इसने मुझे आगे चलकर फिल्‍मों में स्क्रिप्‍ट चुनने में मदद की।' उन्‍होंने एक बार अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, पेशावर में मैं अपने माता-पिता, दादा-दादी और कई अंकल और आंटी के साथ रहता था। मेरा घर हंसी ठिठोली से गूंजता रहता था। मेरी मां अक्‍सर मुझे किचन में मिलती थीं जहां वह काफी मेहनत करती थीं। मुझे घर के अंदर बैठकर परिवार के सदस्‍यों का चाय पीना आज भी याद है। वह एक बड़ा कमरा था जहां महिलाएं प्रार्थना करती थीं। वहां पर छत, बेडरूम और सबकुछ था। मुझे अपने दादा की पीठ पर घूमना और दादी की डरावनी कहानियां याद है। उन्‍होंने लोगों से अपने पुश्‍तैनी घर की तस्‍वीरें साझा करने का अनुरोध किया था। इसके बाद बड़ी संख्‍या में लोगों ने दिलीप कुमार के घर की तस्‍वीरों को शेयर किया था।
​दिलीप कुमार का पुश्‍तैनी घर बनेगा संग्राहालय
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर के पेशावर स्थित पैतृक घरों को खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी है जिन्हें संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा। पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन (सेवानिवृत्त) खालिद महमूद ने अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियों को खारिज कर दिया और दोनों घरों को पुरातत्व विभाग को सौंपने के आदेश दिए। जिला आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 'जमीन (दिलीप कुमार और राज कपूर के घर) अधिग्रहण करने वाले विभाग के नाम रहेगी यानी निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय।' प्रांतीय सरकार ने कपूर के आवास की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये जबकि कुमार के घर की कीमत 80 लाख रुपये तय की। हालांकि, कपूर की पैतृक हवेली के मालिक अली कादिर ने 20 करोड़ रुपये जबकि कुमार के पैतृक घर के मालिक गुल रहमान ने संपत्ति के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये की मांग की थी।
​100 साल पुराना है दिलीप कुमार का घर
अभिनेता दिलीप कुमार का पैतृक घर करीब 100 साल पुराना है। यह घर जर्जर हालत में है और 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। इस ऐतिहासिक इमारत के मालिक ने कई बार इसे तोड़कर कमर्शियल प्लाजा बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को रोक दिया गया क्योंकि पुरातत्व विभाग इनके ऐतिहासिक महत्व के कारण इन्हें संरक्षित करना चाहता था। यह घर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में है। बताया जाता है इसी के बगल में राज कपूर की भी पुश्तैनी हवेली है। दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक निवास जर्जर हालत में है। इन्हें ध्वस्त किए जाने का डर था इसलिए पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घरों को खरीदने का फैसला लिया है। खैबर-पख्तूनख्वा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का गृहराज्य भी है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Peshawar , North West Frontier , Pakistan , Yusuf Khan , Punjab , Mumbai , Maharashtra , India , Peshawar District , King Dilip Kumar , Raj Kapoor , Khaled Mahmoud , Dilip Kumar , Imran Khan , Ali Qadir , Gul Rahman , Archaeology Department Her , Peshawar City , Great Bollywood , Her City , Khyber Pakhtunkhwa Province , Director Archaeology , Khwani Market , Pakhtunkhwa Pakistan , பெஷாவர் , வடக்கு மேற்கு எல்லை , பாக்கிஸ்தான் , யூசுப் காந் , பஞ்சாப் , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , பெஷாவர் மாவட்டம் , கிங் நீர்த்துப்போக குமார் , ராஜ் கபூர் , ஹேலிட் மஹ்மூத் , நீர்த்துப்போக குமார் , இம்ரான் காந் , அலி காதிர் , குல் ரஹ்மான் , பெஷாவர் நகரம் , அவள் நகரம் , கைபர் பக்துங்க்வ மாகாணம் , இயக்குனர் தொல்பொருள் , பக்துங்க்வ பாக்கிஸ்தான் ,

© 2024 Vimarsana