यूपी कम्य&#x

यूपी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर यहां हो रही है भर्ती, आवेदन करने की अंतिम दिनांक नजदीक


यूपी में मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद बेहतरीन अवसर सामने आया है। यूपी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती जारी हुई है। इस भर्ती के तहत कुल 2800 पदों पर भर्तियां होंगी। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी हुई है। वही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर है तथा आवेदन की लिंक एक्टिवेट होने के पश्चात् आधिकारिक पोर्टल upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 30 जून 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 जुलाई 2021
  
पदों का विवरण:-
केंद्र सरकार की तरफ से संचालित नेशनल हेल्थ मिशन के तहत या भर्तियां होंगी। इसमें 6 माह का कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स भी कराया जाएगा। यह कोर्स आयुष्मान भारत योजना का पार्ट होगा। इस भर्ती के तहत कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद पर कुल 2800 भर्तियां होंगी।
शैक्षणिक योग्यताएं:-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यह वैकेंसी कांट्रेक्चुअल बेसिस पर होगी। इसके तहत अभ्यर्थियों को जनरल नर्सिंग या मिडवाइफरी की योग्यता होनी चाहिए। मिडवाइफरी तथा नर्स के लिए उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।
आयु सीमा:-
कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के पद पर जारी इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से ज्यादा और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। बता दें कि इस भर्ती में आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को बिहार एसएचएसबी नियम के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Related Keywords

Uttar Pradesh , India , Bihar , , Uttar Pradesh Nurses End Council In Registration , Uttar Pradesh National Health Mission , University Or Institute , Community Health , National Health Mission , Health Officer , Health Mission , Community Health Officer , Post Official Portal , India Plan , Uttar Pradesh Nurses End Council , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , பிஹார் , உத்தர் பிரதேஷ் தேசிய ஆரோக்கியம் பணி , பல்கலைக்கழகம் அல்லது நிறுவனம் , சமூக ஆரோக்கியம் , தேசிய ஆரோக்கியம் பணி , ஆரோக்கியம் அதிகாரி , ஆரோக்கியம் பணி , சமூக ஆரோக்கியம் அதிகாரி , இந்தியா திட்டம் ,

© 2025 Vimarsana