chaturmas 2021 start date 20 july devshayani ekadashi chatur

chaturmas 2021 start date 20 july devshayani ekadashi chaturmas lord shiv vrat vidhi in shravan month see chaturmas significance importance precautions from sawan to karthik smt | Chaturmas 2021 दो दिन बाद आरंभ, भगवान शिव के जिम्मे होगी सृष्टि, जानें सावन से कार्तिक तक क्या बरतें सावधानी


Chaturmas Kab Se Kab Tak Hai, Significance, Importance, Precautions
Prabhat Khabar Graphics
Chaturmas 2021, Precautions, Significance: 20 जुलाई, मंगलवार यानी देवशयनी एकादशी से चातुर्मास आरंभ हो रहा है. जो 14 नवंबर, रविवार तक चलेगा. हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु व अन्य देवतागन निद्रा में चले जाते हैं, सृष्टि का संचालन शिवजी करते हैं.
दरअसल, चातुर्मास का अर्थ चार महीने से होता है. अर्थात श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक माह से. आपको बता दें कि चातुर्मास आषाढ़ मास की शुरूआत शुक्ल पक्ष की एकादशी से हो जाती है और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तक समाप्त होती है.
क्यों खास है चातुर्मास
इस दौरान सृष्टि का संचांलन भगवान शिव करते हैं.
इस दौरान शिवजी का पूजन विधि पूर्वक करना चाहिए.
भगवान विष्णु समेत सभी देवता गण श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक माह तक विश्राम करने पाताल लोक चले जाते है.
श्रावण माह से शिव जी सक्रिय मुद्रा में रहते है ऐसे में उनकी पूजा करना से जातक को विशेष लाभ होता है.
आषाढ़ माह के देवशयनी एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी तक मांगलिक कार्यों की मनाही होती है.
इस दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश समेत अन्य मांगलिक कार्य करना वर्जित माना गया है.
साधना के लिए यह समय श्रेष्ठ माना जाता है.
इस दौरान भागवत कथा का पाठ करना चाहिए.
साथ ही साथ दान, पुण्य करते रहना चाहिए.

Related Keywords

Sawana Karthik , Devotthan Ekadashi , , God Shiva , Law Trail , God Vishnu , Shayani Ekadashi , Karthik Shukla , இறைவன் சிவா , இறைவன் விஷ்ணு ,

© 2025 Vimarsana