cgbse 12th result 2021: CGBSE 12th HS Result 2021 LIVE:

cgbse 12th result 2021: CGBSE 12th HS Result 2021 LIVE: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परिणाम, शुरू हो रही है कॉन्फ्रेंस - chhattisgarh cgbse class 12 result 2021 today live updates


chhattisgarh cgbse class 12 result 2021 today live updates
छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 12वीं परिणाम घोषित: 2.71 लाख से ज्यादा छात्रों की 1st डिवीजन, लड़कियां रहीं अव्वल
Aman Kumar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 25, 2021, 2:20 PM
Subscribe
CGBSE 12th Result 2021, Chhattisgarh CGBSE Class 12 Result 2021: छत्तीसगढ़ कक्षा 12 के परिणाम सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर घोषित किए गए। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 जारी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य शिक्षा मंत्री ने घोषित किए परिणाम।
छात्रों ने अपने घर से दी थीं बोर्ड परीक्षाएं।
CGBSE 12th Result 2021, Chhattisgarh CGBSE Class 12 Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2021 आज घोषित कर दिया है। इस साल 97.43% छात्र पास हुए हैं। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh school education board) सीजीबीएसई ने रविवार, 25 जुलाई 2021 दोपहर 12 बजे 12वीं क्लास के परिणाम (Chhattisgarh Board CGBSE 12th Result 2021) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया। 12वीं परिणाम चेक करने के लिए, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जा सकते हैं।
01.35 pm: 2 हजार से ज्यादा छात्रों के परिणाम रद्द, इतने छात्रों के रिजल्ट बाद में
छत्तीसगढ़ बोर्ड से इस साल 12वीं कक्षा में कुल 2 लाख 89 हजार 23 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 2 लाख 86 हजार 850 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी जबकि 2 हजार 402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण रद्द कर किए गए हैं। वहीं 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे।
01.12 pm: CGBSE Class 12 HS Result 2021 in 2020, यहां देखें
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में, कुल 2 लाख 75 हजार 495 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए थे, जिनमें 2 लाख 16 हजार 526 परीक्षार्थी पास हुए थे यानी कुल 78.59 प्रतिशत। लड़कियों का पास परसेंटेज 82.02 और लड़कों का पास परसेंटेज 74.70 रहा था। जबकि इस साल ओवरऑल पास परसेंटेज 97.43 प्रतिशत रहा है।
12.45:
Chhattisgarh CGBSE 12th Result 2021:
2.71 लाख से ज्यादा छात्र 1st डिवीजन में पास
इस साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के कुल 2,71,155 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। सेकेंड डिवीजन में पास हुए कुल छात्रों की संख्या 5,570 और थर्ड डिवीजन में कुल 79 छात्र पास हुए हैं। जबकि ऐसे सिर्फ 13 छात्र हैं जो सीजीबीएसई में पासिंग मार्क्स लाएं हैं।
12.28 pm:
लड़कियों रहीं अव्वल, ऐसा रहा लड़कों का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में कुल 97.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा।
लड़कियों का पासिंग परसेंटेज: 98.06%
लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.69%
12.18 pm: CGBSE Class 12 HS Result 2021 जारी, लड़कियों रहीं अव्वल
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का परिणाम में कुल 2,89,506 छात्रों को पास घोषित किया गया है, जिनमें से 1,55,769 लड़कियां और 1,20,561 लड़के हैं।
12.10 pm: राज्य शिक्षा मंत्री ने की छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परिणाम की घोषणा
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाई सिंह टेकम (Dr. Premsai Singh Tekam) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12वीं रिजल्ट जारी किए गए। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परिणाम घोषित
ये भी पढ़ें:
CGBSE 12th Result 2021: जून में घर से हुईं थी परीक्षाएं
छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके सीजीबीएसई परिणाम चेक कर सकते हैं। CGBSE उन कुछ बोर्डों में से एक था, जिन्होंने कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के बीच कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। छात्रों को 12वीं की परीक्षा घर से ही लिखनी थी। परीक्षा 1 जून से 5 जून के बीच आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Czech Republic , Chhattisgarh , India , Czech , , School Education , Chhattisgarh School Education Board , Chhattisgarh Board , Chhattisgarh Board Result , Chhattisgarh Board Class , Her Official , Conference Chhattisgarh Board Class , State School Education Secretary , Result Chhattisgarh Board , Her Details , Chhattisgarh Board Senior Secondary , Education Board , Education Secretary , செக் குடியரசு , சத்தீஸ்கர் , இந்தியா , செக் , பள்ளி கல்வி , சத்தீஸ்கர் பலகை , சத்தீஸ்கர் பலகை விளைவாக , சத்தீஸ்கர் பலகை வர்க்கம் , கல்வி பலகை , கல்வி செயலாளர் ,

© 2025 Vimarsana