दिल्ली (Delhi) में इंवेस्टर्स समिट में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने निवेशकों से कहा कि टूरिज्म, एजुकेशन, ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा आदि क्षेत्रों पर काम किया जा रहा है. | Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 का लोकार्पण करते हुए निवेशकों से कहा कि आप राज्य में निवेश को उत्सुक हैं. ये गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि डालमिया भारत ग्रुप झारखंड में 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. झारखंड में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित होने जा रहा है जो बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन करेगा.