Yogi Adityanath In Ayodhya: UP CM CM Yogi Adityanath Visits

Yogi Adityanath In Ayodhya: UP CM CM Yogi Adityanath Visits Ayodhya On Ram Mandir Bhoomi Pujan Anniversary - भूमि पूजन की वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में योगी, उतारी आरती.. धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल


cm yogi adityanath visits ayodhya on ram mandir bhoomi pujan anniversary
Ram Janmabhoomi: भूमि पूजन की वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में योगी, उतारी आरती.. धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल
Edited by
Subscribe
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के एक साल पूरा होने के मौके पर राम नगरी पहुंचे। उन्होंने यहां रामलला की आरती उतारी और धार्मिक अनुष्ठान में भी हिस्सा लिया।
 
भगवान राम से जुड़ी धरोहरों और पुस्तकों का होगा संरक्षण, अयोध्या में एक बड़ी शुरुआत
Subscribe
मयंक श्रीवास्तव, अयोध्या
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी पहुंचे। अपने तय कार्यक्रम से 45 मिनट पहले पहुंचकर उन्होंने यात्री निवास पर अफसरों से चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर के मॉडल की पूजा की।
सीएम ने भूमि पूजन के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। साथ ही रामलला का दर्शन कर आरती भी उतारी। इसके बाद योगी परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण के कामों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री ने इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को राशन वितरित किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रदेश के 6 जिलों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें अयोध्या, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर, सुलतानपुर जिले शामिल हैं।
संतों से मिले योगी आदित्यनाथ
पीएम मोदी ने किया था भूमिपूजन
बीते साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इस कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर अयोध्या में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण की प्रगति पर बातचीत भी की और संतों से मुलाकात की।
कार्यकम के दौरान ही सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद राम मंदिर का मॉडल देखा। इसके बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए वासुदेव घाट स्थित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। 5 अगस्त साल 2020 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे तब उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। उस तारीख की शाम राम नगरी दीपों से जगमगा उठी थी। इस साल भी कुछ इसी तरह का प्रयास अयोध्यावासी करने जा रहे हैं, जिसमें भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने की संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम की झलक दिखाई देगी। नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर इस महत्वपूर्ण तारीख को याद करेंगे।
अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Saharanpur , Uttar Pradesh , India , Jhansi , Sultanpur , Varanasi , Ayodhya , Bhumi Pujan , Adityanath Ram Janmabhoomi , Ram Janmabhoomi , Mayank Srivastava , Yogi Adityanath , Drama Court , Cm Yogia Trust , Ayodhya Uttar Pradesh , Adityanath Thursday , Modi Ayodhya , சஹரன்பூர் , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , ஜான்சி , சுல்தான்பூர் , வாரணாசி , அயோத்தி , பூமி பூஜன் , ரேம் ஜன்மபூமி , மயங்க் சிரிவாஸ்தவ , அயோத்தி உத்தர் பிரதேஷ் , மோடி அயோத்தி ,

© 2025 Vimarsana