हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। चंबा में 62 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के 32 नए मामले आए हैं। ऊना जिले में 10, मंडी नौ, कांगड़ा छह, किन्नौर तीन, शिमला दो, सिरमौरऔर चंबा में एक-एक नया मामला आया है।