Bitcoin Latest Price: Cryptocurrency Prices Today Bitcoin Lo

Bitcoin Latest Price: Cryptocurrency Prices Today Bitcoin Loses Over 2%, Ethereum & Dogecoin Fall - कई दिनों की तेजी के बाद बिटकॉइन में आई गिरावट, जानिए अब कितना रह गया है भाव


cryptocurrency prices today bitcoin loses over 2 percent ethereum dogecoin fall
Bitcoin Latest Rate: कई दिनों की तेजी के बाद बिटकॉइन में आई गिरावट, जानिए अब कितना रह गया है भाव
Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 3, 2021, 10:00 AM
Subscribe
बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में आज 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई। Coindesk पर यह 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 38,874 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इसका मार्केट कैप भी गिरकर 730.41 अरब डॉलर रह गया है।
 
अप्रैल के मध्य में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी।
हाइलाइट्स
बिटकॉइन की कीमत में 2 फीसदी से अधिक गिरावट
मार्केट कैप भी गिरकर 730.41 अरब डॉलर रह गया है
दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में भी आई गिरावट
नई दिल्ली
दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में आज गिरावट का रुख है। इसकी कीमत में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। Coindesk पर यह 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 38,874 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। इसका मार्केट कैप भी गिरकर 730.41 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि अब भी इस साल इसमें 33.93 फीसदी तेजी आई है।
इससे पहले पिछले 12 दिनों में 11 बार बिटकॉइन की कीमत में तेजी आई थी। रविवार को इसका भाव 42,606 डॉलर पहुंच गया था जो 18 मई के बाद इसका उच्चतम स्तर है। अप्रैल के मध्य में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई। अभी ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.59 लाख करोड़ डॉलर है। एक दिन पहले की तुलना में इसमें 1.21 फीसदी की गिरावट आई है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज का हाल
बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भी आज मामूली गिरावट आई। एथेरियम (Ethereum) 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 2,549 डॉलर पर आ गई जबकि मजाक के तौर पर शुरू हुई क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 0.2011 डॉलर रह गई। डिजिटल टोकन Stellar की कीमत में 1.34 फीसदी और XRP में 0.59 फीसदी की गिरावट आई। Litecoin की कीमत 1.33 फीसदी और Uniswap की 0.67 फीसदी कम हो गई।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Delhi , India , , New Delhi World , Global Market , டெல்ஹி , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி உலகம் , உலகளாவிய சந்தை ,

© 2025 Vimarsana