cyclone tauktae latest news and live updates 18 may 2021 - &

cyclone tauktae latest news and live updates 18 may 2021 - मुंबई के दहिसर में तूफान की वजह से सड़कों पर गिरे पेड़ को हटाने में जुटी NDRF की टीम। | मुंबई के दहिसर में तूफान की वजह से सड़कों पर गिरे पेड़ को हटाने में जुटी NDRF की टीम।

तूफान ताउते अब गुजरात पहुंच गया है। दक्षिणी राज्यों में कहर मचाने के बाद ताउते तूफान ने अब महाराष्ट्र होते हुए गुजरात का रुख कर लिया है। साइक्लोन ताउते के रात 9 बजे गुजरात के तटीय इलाकों से टकराया। मौसम विभाग ने बताया कि यह बेहद ताकतवर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुका है। महाराष्‍ट्र, केरल, कर्नाटक जैसे तटीय इलाकों से टकराने के बाद तूफान ने रात करीब 9 बजे 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात में दस्तक दी। रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लाखों लोगों की तटीय इलाकों से शिफ्ट कर दिया गया है। एनडीआरएफ, पुलिस एवं तटरक्षक बल की टीमों को तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों को इस चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। तूफान की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों की पॉवर सप्लाई, ऑक्सिजन सप्लाई, कोविड केयर यूनिट्स पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों से बिजली का बैकअप सुनश्चित करने को कहा गया है। किसी आपात स्थिति के मद्देनजर वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलिकॉप्टर भी तैयार हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुंबई, उत्तरी कोंकण, ठाणे और पालघर के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। देखें, इस चक्रवाती तूफान से जुड़ी पल-पल की हर अपडेट LIVE....

Related Keywords

Surat , Gujarat , India , Vadodara , Somnath , Mumbai , Maharashtra , Saurashtraa Una , Center Saurashtra Coast , Vadodaraa Care Center , Storm Gujarat , Storm Rajasthan , Surat Airport , Care Center , Storm Wednesday , त कत चक रव , Auktae Toofan Ki Update Khabar , Auktae Cyclone Maharashtra , Auktae Cyclone Live In Hindi , Tauktae Cyclone Live , Cyclone Tauktae Live Tracking , Cyclone Tauktae Latest News , Cyclone Tauktae Gujarat , சூரத் , குஜராத் , இந்தியா , வதோதரா , சோம்நாத் , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , சூரத் விமான , பராமரிப்பு மையம் , புயல் புதன்கிழமை ,

© 2025 Vimarsana