Darbhanga Blast Case UP ATS And NIA Arrested Five Suspects F

Darbhanga Blast Case UP ATS And NIA Arrested Five Suspects From Shamli : दरभंगा ब्लास्ट का शामली कनेक्शन! यूपी ATS-NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 5 गिरफ्तार


darbhanga blast case up ats and nia arrested five suspects from shamli
Darbhanga Parcel Blast: शामली से रची गई दरभंगा ब्लास्ट की साजिश! अब कांधला से संदिग्ध युवक अरेस्ट, आतंकी संगठन से रिश्तों का शक
Edited by
सुधाकर सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 25, 2021, 11:41 AM
Subscribe
Darbhanga Parcel Blast 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट की घटना सामने आई थी। इस मामले में यूपी एटीएस (UP ATS) और एनआईए (NIA) ने कैराना से चार और कांधला से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
 
Darbhanga Blast Case: दरभंगा ब्लास्ट में गिरफ्तार संदिग्ध तीन आतंकी को लेकर पटना पहुंची NIA टीम, शुक्रवार को कोर्ट में होगी पेशी
Subscribe
हाइलाइट्स
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट में अब तक शामली से 5 संदिग्ध गिरफ्तार
यूपी एटीएस और एनआईए की कार्रवाई, कांधला से भी एक अरेस्ट
17 जून को बिहार के दरभंगा स्टेशन पर ब्लास्ट की घटना हुई थी
गिरफ्तार चार संदिग्ध कैराना से, आतंकी संगठन से रिश्तों का शक
शामली
बिहार में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट का यूपी के शामली से कनेक्शन जुड़ रहा है। यहां यूपी एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस मामले में अब तक कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शामली जिले के रहने वाले 5 संदिग्ध भी शामिल हैं। ताजा कार्रवाई में कांधला से एक और गिरफ्तारी हुई है।
कांधला से इजहार नाम का संदिग्ध अरेस्ट
गिरफ्त में आए 4 संदिग्ध कैराना से हैं। वहीं शनिवार को एक और शख्स को कांधला से गिरफ्तार किया गया। दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी इजहार उर्फ सोनू के दरभंगा में रेलवे ब्लास्ट करने वाले आतंकी संगठन से रिश्ते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस साथ ले गई
अब तक शामली से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। शनिवार को कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिरदगान से इजहार उर्फ सोनू को अरेस्ट किया गया। सूत्रों की माने तो इजहार के खिलाफ धारा 120 बी, 121 आईपीसी 3/4 की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद इजहार की शामली जिला चिकित्सालय में जांच भी कराई गई। फिर जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस सोनू को अपने साथ ले गई।
Darbhanga Blast : दरभंगा ब्लास्ट में NIA कर सकती है बड़ा खुलासा!
कैराना के दो भाई हैदराबाद से हुए थे गिरफ्तार
17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट की घटना सामने आई थी। एनआईए और एटीएस इस घटना की जांच कर रही है। संयुक्त जांच के दौरान यूपी के शामली में छापेमारी की गई। इसके बाद कफील और सलीम नाम के संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर टीम ने हैदराबाद से भी कैराना के रहने वाले दो सगे भाइयों इरफान और नासिर को गिरफ्तार किया था।
इस बीच इजहार के भाई नूर मोहम्मद का कहना है, 'हम कश्मीर में फलों का व्यापार करते हैं। इसमें जहांगीर नाम का एक व्यक्ति है, जो पुलवामा का रहने वाला है। वह भी हमारे साथ काम करता है। जहांगीर हमारे छोटे भाई सोनू के फोन से फोन करता रहता था, जिससे यह मामला सामने आया है।'
Video : दरभंगा ब्लास्ट में हो सकता है बड़ा खुलासा, आतंकी कफील को NIA ने लिया रिमांड पर
यूं निकला शामली कनेक्शन
17 जून को दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट हुआ था। दरअसल सिकंदराबाद स्टेशन से पार्सल भेजने वाले का नाम-पता सूफियान निवासी सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश) लिखा था। इस पार्सल को दरभंगा में मोम्मद सूफियान को ही रिसीव करना था। जिस तरह से पार्सल पर भेजने वाले और रिसीव करने वाले का एक ही नाम था, उसी तरह से दोनों जगहों पर एक ही मोबाइल नंबर दर्ज किया गया था। ब्लास्ट के बाद पुलिस और एटीएस ने मोबाइल नंबर जांच की तो मोबाइल नंबर शामली जिले के कैराना कस्बे का निकला था।
Darbhanga Blast : पटना की NIA कोर्ट में दरभंगा ब्लास्ट के आरोपियों की पेशी, देखिए वीडियो
फिर बिहार पुलिस और एनआईए की टीम ने यूपी एटीएस को मामले की जानकारी देते हुए मदद ली और लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी करते हुए कासिम उर्फ कफील को कब्जे में ले लिया। कफील से मिली जानकारी के आधार पर ही सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस शामली में पहुंची वो कफील का था। टीम ने कफील को 23 जून को ही हिरासत में ले लिया था। जिसकी निशानदेही में हैदराबाद में छापेमारी हुई।
17 जून को हुआ था दरभंगा ब्लास्टNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Nkandla , Gujarat , India , Pulwama , Jammu And Kashmir , Kairana , Uttar Pradesh , Patna , Bihar , Hyderabad , Andhra Pradesh , Secunderabad , Noor Mohammed , Juna Bihar , Juna Darbhanga , , Darbhanga Blast , Darbhanga Station , Shamali District Hospital , Secunderabad Station , Kairana Town , காண்ட்லா , குஜராத் , இந்தியா , புல்வாமா , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , கைரானா , உத்தர் பிரதேஷ் , பாட்னா , பிஹார் , ஹைதராபாத் , ஆந்திரா பிரதேஷ் , செகந்திராபாத் , நூர் முகமது , செகந்திராபாத் நிலையம் ,

© 2025 Vimarsana