Delhi : विदेशी ट&#

Delhi : विदेशी टीचर्स से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, AAP सरकार ने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवगठित दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड और इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड के बीच सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को घोषणा की जिससे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए उच्चतम स्तर की शिक्षा सुविधाओं तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त हो गया है। केजरीवाल ने कहा कि इंटरनेशनल बैकलॉरिएट बोर्ड पूरी दुनिया में मौजूद है और प्रत्येक माता-पिता का सपना अपने बच्चों को इस बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में भेजने का होता है।

Related Keywords

Delhi , India , New Delhi , Arvind Kejriwal , International Boarda Center , International Board , Delhi School Education Board , Education Features , Government School , International Baccalaureate Board , Chief Minister Arvind Kejriwa , டெல்ஹி , இந்தியா , புதியது டெல்ஹி , அரவிந்த் கேஜ்றிவாள் , சர்வதேச பலகை , டெல்ஹி பள்ளி கல்வி பலகை ,

© 2025 Vimarsana