delhi police presented affidavit in toolkit case said no inp

delhi police presented affidavit in toolkit case said no input and data leaked to media ksl | टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में पेश किया हलफनामा, कहा- मीडिया में लीक नहीं किया गया कोई इनपुट और डेटा


दिल्ली हाई कोर्ट
फोटो - ट्वीटर
नयी दिल्ली : टूलकिट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा रवि की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली पुलिस ने विस्तृत हलफनामा शुक्रवार को दायर करते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है. पुलिस ने कोई इनपुट और डेटा मीडिया के साथ लीक और साझा नहीं किया है.
Toolkit matter: Hearing begins in Delhi HC on Disha Ravi's plea seeking direction to Delhi Police not to leak any investigation material in relation to the FIR filed against her to any third party including the media. Senior Advocate Akhil Sibbal is appearing for Disha Ravi— ANI (@ANI) February 19, 2021
टूलकिट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई में दिशा रवि की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अखिल सिप्पल पेश हो रहे हैं. जबकि, दिल्ली पुलिस की पैरवी सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने की.
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सूचना के लीक होने के आरोपों से इनकार किया. अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में यह भी कहा है कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार को दायर हलफनामे का सख्ती से पालन करे.
दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तरदाताओं को प्रत्युत्तर और जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया. कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता की निजता का अधिकार, बोलने की स्वतंत्रता को संरक्षित और संतुलित करने की जरूरत है.
मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा रवि की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए दिल्ली पुलिस को टूलकिट मामले में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित जांच सामग्री लीक करने से रोकने की मांग की थी.
गौरतलब हो कि दिशा रवि को 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही पुलिस ने उसकी सभी सामग्री जब्त कर ली थी. इसके बाद 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता को पांच दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया गया था.

Related Keywords

Delhi , India , Disha Ravi , Akhil Sibbal , Delhi Police , , Advocate Akhil Sibbal , Toolkit Case , Delhi High Court , Affidavit , Input , The Data , Activist Disha Ravi , Environmental Activist State News , Delhi Ncr News , டெல்ஹி , இந்தியா , திஷா ரவி , டெல்ஹி போலீஸ் , டெல்ஹி உயர் நீதிமன்றம் , உறுதிமொழித்தாள் , உள்ளீடு , தி தகவல்கள் , ஆர்வலர் திஷா ரவி , சுற்றுச்சூழல் ஆர்வலர் நிலை செய்தி , டெல்ஹி ந்க்ர் செய்தி ,

© 2025 Vimarsana