कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद फेफड़ों पर क्या असर पड़ता है इसके बारे में एक शोध में कई बातें पता चली हैं. यह शोध लोयोला यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने की है. | नयी दिल्ली : कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद इंसान के फेफड़ों को काफी क्षति पहुंचाता है. सोशल मीडिया पर यह मैसेज काफी वायरल हुआ था. अब एक शोध में इसका खुलासा हो गया है. लोयोला यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिसिन के अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए लोगों में किसी को भी बीमारी के कारण सीधे तौर पर फेफड़ों की कोई स्थायी क्षति नहीं हुई थी.