अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं. मनोज जल्द ही ज़ी 5 की फ़िल्म डायल 100 में नज़र आनेवाले हैं. एक बार वह फिर पुलिस के किरदार में है. मनोज कहते हैं कि वो पुलिस को नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी पहने हुए इंसान को जीते हैं. | Manoj Bajpayee interview : अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं. भोंसले, साइलेंस कैन यू हियर इट,फैमिली मैन 2,रे जैसे उनके प्रोजेक्ट्स की वाहवाही इस बात की गवाह है. मनोज जल्द ही ज़ी 5 की फ़िल्म डायल 100 में नज़र आनेवाले हैं. एक बार वह फिर पुलिस के किरदार में है. मनोज कहते हैं कि वो पुलिस को नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी पहने हुए इंसान को जीते हैं. हर इंसान अलग है इसलिए पुलिस की भूमिका होते हुए भी हर किरदार अलग है. उर्मिला कोरी की हुई बातचीत