आस्था को आ&#

आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता,पीएम मोदी की दो टूक,सोमनाथ इसका उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर में कई नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वर्चुअल तरीके से हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “सोमनाथ मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहाँ की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई। लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ। जो तोड़ने वाली शक्तियाँ हैं, जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाएं लेकिन, उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता, वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती”।

Related Keywords

Somnath , Gujarat , India , Parvati , India General , Baidyanath , Jharkhand , Rameshwar , Uttaranchal , Baba Kedarnath , , New Projects , His Price , Somnath Temple , Narendra Modi , Odi , Mit Shah Said On Terror , स मन थ म द र , சோம்நாத் , குஜராத் , இந்தியா , பார்வதி , பைத்யநாத் , ஜார்கண்ட் , ராமேஸ்வர் , உத்தாரன்சல் , பாபா கெதகர்ணத் , புதியது ப்ராஜெக்ட்ஸ் , சோம்நாத் கோயில் , ஓடி ,

© 2025 Vimarsana