Flood In Bihar 2021 update : एनडीआरएफ की टीमें वैशाली में दो, सारण दो, बक्सर दो, बख्तियारपुर दो, मुंगेर दो, दीदारगंज दो, दीघा दो टीमों की तैनाती की गयी है. दूसरी ओर एसडीआरएफ की भी टीमें तैनात की गयी है | गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी है और पटना आसपास के लाखों लोग बाढ़ से भी प्रभावित हो चुके है. ऐसे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ की 14 एवं एसडीआरएफ की 14 टीमों की तैनाती कर दी गयी है.