अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद से वहां उथल-पुथल मची हुई है। सड़कों से लेकर एयरपोर्ट तक अफरा-तफरी का माहौल है। रातोंरात लोगों की जिंदगियां बदल गई हैं। अब तक न जाने कितनों की जान जा चुकी है। तालिबान का दंश झेल चुके अफगानी पलायन को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जो तालिबान के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं और अफगानिस्तान में उसके कब्जे की वकालत कर रहे हैं। इस कड़ी में यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान और AIMPLB के प्रवक्ता शामिल हैं जिन्होंने खुलकर तालिबान की तारीफ कर दी है। अपने बयान को लेकर अब उनकी आलोचना भी हो रही है।