Ganga overflows in Samastipur, many villages submerged, water spread on roads | समस्तीपुर. जिले से गुजरने वाली गंगा नदी में ऊफान जारी है़ नदी का जलस्तर मोहनपुर के सरारीघाट पर खतरे के निशान से 2.07 मीटर ऊपर पहुंच गया है़ गंगा नदी के बाढ़ का पानी मोहनपुर और मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कई रिहायशी इलाकों में तेजी से फैल रहा है़ गंगा का पानी धरणीपट्टी पश्चिमी, बघड़ा, दक्षिणी डुमरी, राजपुर जौनापुर तथा विशनपुर बेरी के इलाकों में फैल गया है़