अध्ययन मे&#x

अध्ययन में गंगा नदी के पानी में कोरोना वायरस का कोई अंश नहीं मिला


  |
अध्ययन में गंगा नदी के पानी में कोरोना वायरस का कोई अंश नहीं मिला
 प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
 जुलाई 8, 2021  
 09:57
Like
कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में नदी से शव निकाले जाने के बाद सरकार द्वारा कराये गए एक अध्ययन में गंगा के पानी में कोरोना वायरस के कोई अंश नहीं पाये गए हैं।
नयी दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में नदी से शव निकाले जाने के बाद सरकार द्वारा कराये गए एक अध्ययन में गंगा के पानी में कोरोना वायरस के कोई अंश नहीं पाये गए हैं। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह अध्ययन जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर), लखनऊ, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के सहयोग से किया गया।
सूत्रों ने कहा कि अध्ययन दो चरणों में किया गया जिसमें कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, बलिया, बक्सर, गाजीपुर, पटना और छपरा से नमूने लिए गए थे।
सूत्रों ने कहा, ‘‘एकत्र किए गए नमूनों में से किसी में भी सार्स-सीओवी2 के अंश नहीं मिले।’’
वायरोलॉजिकल अध्ययन के तहत पानी के नमूनों से वायरस के आरएनए को निकाला गया ताकि जलाशय में वायरल लोड निर्धारित करने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की जा सके।
Disclaimer:
प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:
कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

Related Keywords

Buxar , Bihar , India , Lucknow , Uttar Pradesh , Kannauj , Allahabad , New Delhi , Delhi , Hamirpur , Balia , Orissa , Kanpur , Chapra , Patna , Varanasi , Unnao , , Industrialr Council , R Institute , Clean Ganga Mission , Ganga River , பக்ஸர் , பிஹார் , இந்தியா , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , கண்ணௌஜ் , அலகாபாத் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , ஹமீர்பூர் , பலியா , ஓரிஸ்ஸ , கான்பூர் , சப்ரா , பாட்னா , வாரணாசி , உண்னிோ , ர் நிறுவனம் , சுத்தமான கங்கா பணி , கங்கா நதி ,

© 2025 Vimarsana