गौतम अदान&#x

गौतम अदानी न्यूज़: Adani Group stocks: अधिकांश कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर जारी है


gautam-adani-steps-in-to-rescue-adani-group-stocks-iob-cbi-to-get-new-avatar
Gautam adani News: अदानी ग्रुप के शेयरों को पिटाई से बचाने के लिए गौतम अदानी आए आगे, उठाया है यह जरूरी कदम
Amit Tyagi | Navbharat Times | Updated: 18 Jul 2021, 01:14:16 PM
Subscribe
गौतम अदानी (Gautam Adani) ने कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा और फिर अगले 2 दशक में 15 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की इकॉनमी बनेगा। इस रास्ते में कई रुकावटें आएंगी। ऐसा पहले भी हुआ है और आगे भी होने की आशंका है।
 
Gautam adani News: अदानी ग्रुप के शेयरों को पिटाई से बचाने के लिए गौतम अदानी आए आगे, उठाया है यह जरूरी कदम
अदानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर जारी है। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है।
अदानी का नेटवर्थ गिरा
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अदानी समूह के मालिक गौतम अदानी अब अपनी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से आ रही गिरावट को थामने के लिए आगे आए हैं। पिछले हफ्ते भी अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखी गई थी। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है।
निवेशकों में जगा भरोसा
अदानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में प्रमोटर एंटिटीज ने अदानी पोर्ट और स्पेशल इकोनामिक जोन (SEZ) के शेयर खरीदने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भी ओपन मार्केट से खरीदे जा रहे हैं। इससे निवेशकों में यह भरोसा जगाने में मदद मिलेगी कि अरबपति कारोबारी के कामकाजी साम्राज्य में कोई दिक्कत नहीं है।
गौतम अदानी का कदम
गौतम अदानी ने व्यक्तिगत रूप से पिछले हफ्ते 10 अरब डालर का नुकसान झेला है क्योंकि सिर्फ 5 दिनों में उनके ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 7 से 23 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है। ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर शेयर धारक से जुड़ी चिंताओं की वजह से अदानी ग्रुप के शेयरों में यह बिकवाली शुरू हुई है। अदानी के इस कदम से शुक्रवार को अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तीन से पांच फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस वजह से यह समझा जा रहा है कि अडानी का यह कदम ग्रुप कंपनियों के वैल्यूएशन के लिहाज से काफी मददगार साबित हो रहा है।
गौतम अदानी से जवाब की उम्मीद
गौतम अदानी के इस कदम से भले ही उनके ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आ रही गिरावट रुक गई हो, लेकिन मार्केट को इस बात का जवाब जरूर चाहिए होगा कि फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर शेयर होल्डर ने कामकाज में पारदर्शिता की कमी पर जो सवाल उठाए थे, उसका क्या जवाब दिया गया है? adani ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ अब 55.2 अरब डॉलर रह गई है।
Petrol-Diesel पर टैक्स कम करने के बारे में CEA ने क्या कहा
Petrol-Diesel पर टैक्स कम करने के बारे में CEA ने क्या कहा
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

India , Gautam Adani , Stepa Fridaya Adani Group , His Group , Adania It Step Group , Adani Group , Adani Green Energy , A Group , Gautam Adani News , Adani Ports , Special Economic , Open Market , Working Empire , Step Gautam Adani , Portfolio Investor , இந்தியா , கௌதம் அதானி , அவரது குழு , அதானி குழு , அதானி பச்சை ஆற்றல் , குழு , கௌதம் அதானி செய்தி , அதானி போர்ட்ஸ் , சிறப்பு பொருளாதார , திறந்த சந்தை , போர்ட்‌ஃபோலீயோ முதலீட்டாளர் ,

© 2025 Vimarsana