Google Play Store|Zimperium ने कहा है कि आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ग्रिफ्थोर्स एंड्रॉयड ट्रोजन नामका खतरनाक मालवेयर हो सकता है, जो अब तक लाखों डॉलर यानी करोड़ों रुपये की चोरी कर चुका है. | नयी दिल्ली: एक करोड़ से अधिक यूजर के खाते से करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले ग्रिफ्थोर्स एंड्रॉयड ट्रोजन एप्प समेत 136 एप्प को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया दिया. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि आप भी अपने मोबाइल को चेक करें और अगर इनमें से कोई भी एप्प इंस्टॉल है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके अकाउंट से भी रुपये गायब होने की पूरी संभावना है.