Gorakhpur News : One Kilogram And 400 Grams Of Gold Looted F

Gorakhpur News : One Kilogram And 400 Grams Of Gold Looted From Gold Trader Of Amritsar - गोरखपुरः अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से 45 लाख का सोना लूटा, पड़ताल में जुटी पुलिस


ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेयहाता के पास मंगलवार की रात नौ बजे के करीब स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से एक किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। बाजार में सोने की कीमत 45 लाख के करीब बताई जा रही है। घटना एक दुकान के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। 
घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी मोडक और एसएसपी जोगेंद्र कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। व्यापारी से पूछताछ के आधार पर इलाके सीसी टीवी की पड़ताल की गई है। पुलिस की तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगा दी गई है। एडीजी ने जल्द पर्दाफाश का आदेश दिया।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर निवासी सुरेन्द्र सिंह स्वर्ण कारोबारी हैं। वह हाल्सीगंज के राधेश्याम धर्मशाला में ठरहे थे। सुरेंद्र सोने के आभूषण नाक की कील, नाथुनी और कान की बॉली गोरखपुर सहित अन्य जिलों में बेचते हैं। रविवार की रात में वह गोरखपुर आए थे। सोमवार को गोरखपुर के सराफा बाजार में गहनों की बिक्री की थी। मंगलवार को गोरखपुर में साप्ताहिक बंदी रहती है। लिहाजा, सुरेंद्र सिंह गहनों की बिक्री करने संतकबीरनगर चले गए।
स्वर्ण कारोबारी के मुताबिक, संतकबीरनगर में गहने बेचने के बाद उनके पास 1 किलो 400 के करीब आभूषण बच गए थे। संतकबीरनगर से वह किसी सवारी से ट्रांसपोर्ट नगर आए। ट्रांसपोर्टनगर से ऑटो लेकर नार्मल चौराहे के पास उतर गए। नामर्ल से पैदल ही हाल्सीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला में जा रहे थे। सुरेन्द्र धर्मशाला में ही रुके हुए थे। पांडेय हाता के पास स्थित यूनाइटेड ट्रेडिंग शिवम कांप्लेक्स के सामने एक स्कूटी से आए दो बदमाशों में से एक ने पिस्टल दिखाकर उनके पास से गहनों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। 
बदमाश कसाई टोला तुर्कमानपुर की तरफ भागे हैं। आरोप है कि स्वर्ण कारोबारी ने पास स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दी लेकिन पुलिसवालों ने बात अनसुनी कर दी। इसके बाद वह धर्मशाल पर पहुंच गए। इस बीच राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अफसरों ने संज्ञान लिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने सुरेन्द्र ने पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी। एक-एक वाहन की तलाशी जा रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। जो फुटेज मिली है, उसमें  एक बदमाश  हेलमेट लगाए दिख रहा है। दूसरा बदमाश मुंह ढके हुए था। रात थी, इसलिए हेडलाइट के साथ लाल बैकलाइट भी जल रही थी। इस कारण स्कूटी का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। अब पुलिस आसपसस के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि और सीसीटीवी कैमरों से जांच में मदद मिलेगी।
स्कूटी सवार बदमाशों ने असलहा सटाया तो भी स्वर्ण कारोबारी ने हिम्मत दिखाई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश बैग खींच रहे हैं जिले स्वर्ण कारोबारी छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे। बाद में बदमाश हावी हुए और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। आसपास के लोगों का कहना है कि लूट को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया। बदमाशों को पूरा यकीन था कि व्यापारी के पास सोना है। ऐसा लगाता है कि रेकी की गई थी।
डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि
व्यापारी के साथ घटना हुई है। सीसी टीवी कैमरे की मदद से  बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगााई गई हैं। पुलिस की टीमें जल्द बदमाश को दबोच कर घटना का पर्दाफाश करेंगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेयहाता के पास मंगलवार की रात नौ बजे के करीब स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से एक किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। बाजार में सोने की कीमत 45 लाख के करीब बताई जा रही है। घटना एक दुकान के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। 
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने के बाद एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी मोडक और एसएसपी जोगेंद्र कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। व्यापारी से पूछताछ के आधार पर इलाके सीसी टीवी की पड़ताल की गई है। पुलिस की तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगा दी गई है। एडीजी ने जल्द पर्दाफाश का आदेश दिया।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर निवासी सुरेन्द्र सिंह स्वर्ण कारोबारी हैं। वह हाल्सीगंज के राधेश्याम धर्मशाला में ठरहे थे। सुरेंद्र सोने के आभूषण नाक की कील, नाथुनी और कान की बॉली गोरखपुर सहित अन्य जिलों में बेचते हैं। रविवार की रात में वह गोरखपुर आए थे। सोमवार को गोरखपुर के सराफा बाजार में गहनों की बिक्री की थी। मंगलवार को गोरखपुर में साप्ताहिक बंदी रहती है। लिहाजा, सुरेंद्र सिंह गहनों की बिक्री करने संतकबीरनगर चले गए।
मुंह ढके हुए थे बदमाश
स्वर्ण कारोबारी के मुताबिक, संतकबीरनगर में गहने बेचने के बाद उनके पास 1 किलो 400 के करीब आभूषण बच गए थे। संतकबीरनगर से वह किसी सवारी से ट्रांसपोर्ट नगर आए। ट्रांसपोर्टनगर से ऑटो लेकर नार्मल चौराहे के पास उतर गए। नामर्ल से पैदल ही हाल्सीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला में जा रहे थे। सुरेन्द्र धर्मशाला में ही रुके हुए थे। पांडेय हाता के पास स्थित यूनाइटेड ट्रेडिंग शिवम कांप्लेक्स के सामने एक स्कूटी से आए दो बदमाशों में से एक ने पिस्टल दिखाकर उनके पास से गहनों से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले। 
बदमाश कसाई टोला तुर्कमानपुर की तरफ भागे हैं। आरोप है कि स्वर्ण कारोबारी ने पास स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दी लेकिन पुलिसवालों ने बात अनसुनी कर दी। इसके बाद वह धर्मशाल पर पहुंच गए। इस बीच राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अफसरों ने संज्ञान लिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने सुरेन्द्र ने पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी। एक-एक वाहन की तलाशी जा रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। जो फुटेज मिली है, उसमें  एक बदमाश  हेलमेट लगाए दिख रहा है। दूसरा बदमाश मुंह ढके हुए था। रात थी, इसलिए हेडलाइट के साथ लाल बैकलाइट भी जल रही थी। इस कारण स्कूटी का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। अब पुलिस आसपसस के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि और सीसीटीवी कैमरों से जांच में मदद मिलेगी।
रेकी की आशंका
स्कूटी सवार बदमाशों ने असलहा सटाया तो भी स्वर्ण कारोबारी ने हिम्मत दिखाई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश बैग खींच रहे हैं जिले स्वर्ण कारोबारी छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे। बाद में बदमाश हावी हुए और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकले। आसपास के लोगों का कहना है कि लूट को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया। बदमाशों को पूरा यकीन था कि व्यापारी के पास सोना है। ऐसा लगाता है कि रेकी की गई थी।
डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि
व्यापारी के साथ घटना हुई है। सीसी टीवी कैमरे की मदद से  बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगााई गई हैं। पुलिस की टीमें जल्द बदमाश को दबोच कर घटना का पर्दाफाश करेंगी।
विज्ञापन

Related Keywords

, Gorakhpur News , Gold Loot , Trader Of Amritsar , Gold Trader , Up Police , ग रखप र सम च , Gorakhpur Gol Lootkand , Gorakhpur Police , Crime In Up , Gorakhpur Crime News Today , ग रखप र म ल ट , स न ल ट क ड , Gorakhpur News In Hindi , Latest Gorakhpur News In Hindi , Gorakhpur Hindi Samachar , கொரக்புர் செய்தி , தங்கம் கொள்ளை , வர்த்தகர் ஆஃப் அமிர்தசரஸ் , தங்கம் வர்த்தகர் , மேலே போலீஸ் , கொரக்புர் போலீஸ் , குற்றம் இல் மேலே , கொரக்புர் குற்றம் செய்தி இன்று , கொரக்புர் செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது கொரக்புர் செய்தி இல் இந்தி , கொரக்புர் இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana