VIDEO: हेमा माल&#x

VIDEO: हेमा मालिनी के गाने पर झूमकर नाचीं हिना खान


 
हाल ही में उन्होंने एक पुराने गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हिना का डांस वीडियो है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना हेमा मालिनी के फेमस सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं इस वीडियो में उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है। जी दरअसल इस वीडियो में उन्होंने ट्रेडिशनल गेटअप किया हुआ है। इस वीडियो में हिना गोल्डन कलर के सूट में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं उनके कानों में बड़े-बड़े झुमके हैं जो उनके लुक को और अधिक खूबसूरत बना रहे हैं।
अब हिना के फैन्स को उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वह कमेंट कर उनके इस डांस वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कोई उन्हें 'ब्यूटीफुल', तो कोई उन्हें सबसे सुंदर बता रहा है। वैसे हिना खान उस समय सबसे अधिक मशहूर हुईं थीं जब वह बिग बॉस में नजर आईं थीं। इसके अलावा हिना सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं।

Related Keywords

Gohar Khan , Hina Khan , Hema Malini , , Jumkr Hina Khan , Her New , China Social , Hina Hema Malini , Famous Song , China Golden , Furthermore Hina Siddhartha Shukla , Bigg Boss , கோஹர் காந் , ஹினா காந் , ஹேமா மாலினி , அவள் புதியது , பெரியது முதலாளி ,

© 2025 Vimarsana