horrific accident in gaya hiva innova collision killed seven

horrific accident in gaya hiva innova collision killed seven rural doctors asj | गया में भीषण हादसा, हाइवा-इनोवा की टक्कर सात ग्रामीण चिकित्सकों की मौत


गया में भीषण हादसा, हाइवा-इनोवा की टक्कर सात ग्रामीण डॉक्टरों की मौत
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
सांकेतिक
फाइल
डोभी (गया). गया जिले में डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक हाइवा व इनोवा की टक्कर में सात ग्रामीण चिकित्सकों की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर मौके से भाग निकला.मरनेवालों में जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद व गया जिले के युवक हैं, जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक थे.
एसएसपी आदित्य कुमार ने मृतकों की सूची उपलब्ध कराते हुए बताया कि हादसे में इनोवा के चालक जहानाबाद जिले के बभना गांव के अभिनंदन कुमार (20), अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के कुबड़ी गांव के शशिकांत कुमार (18), औरंगाबाद जिले के कोसमा थाना क्षेत्र के काजी गांव के रहनेवाले धीरज शर्मा, गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बौरिया नवाडीह गांव के रहनेवाले डॉ संदीप यादव उर्फ संदीप प्रभाकर (25), गुरारू बाजार के रहनेवाले पंकज कुमार (22), गुरारू थाना क्षेत्र के बरोरह गांव के संदीप यादव (20) और गुरारू थाना क्षेत्र के कजरैला गांव के रहनेवाले रामचंद्र यादव (36) ने जान गंवायी है.
जानकारी के अनुसार, इनोवा में सवार सभी सातों लोग झारखंड के जोरी थाना इलाके से गया की ओर आ रहे थे. डोभी के कंजियार मोड़ के पास एक हाइवा ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
एक युवक को गंभीर हालत में डोभी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, पर इलाज के दौरान ही उसकी भी मौत हो गयी. इनोवा में सवार सभी युवक ग्रामीण चिकित्सक थे और अक्सर झारखंड पिकनिक मनाने जाते थे.
मरनेवालों की सूची
अभिनंदन कुमार (20), जहानाबाद
शशिकांत कुमार (18), अरवल
धीरज शर्मा, औरंगाबाद
डॉ संदीप यादव (25), गया
पंकज कुमार (22), गया
संदीप यादव (20), गया
रामचंद्र यादव (36), गया
Posted by Ashish Jha

Related Keywords

Aurangabad , Maharashtra , India , Narwal , Uttar Pradesh , Sandeep Prabhakar , Sandeep Smith , A Sandeep Smith , Chandra Smith , Aditya Kumar , A Shashi Kant Kumar , Pankaj Kumar , , Shashi Kant Kumar , Kazi Village , Nvadih Village , John Ganwayi , அவுரங்காபாத் , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , அர்வால் , உத்தர் பிரதேஷ் , சந்தீப் ப்ர்யாப்‌ஹகர் , சந்திரா ஸ்மித் , பங்கஜ் குமார் , ஷாஷி காந்த் குமார் ,

© 2025 Vimarsana