Hpbose Examinations Will Start From The Time Of Results For

Hpbose Examinations Will Start From The Time Of Results For First Time In Himachal Pradesh - हिमाचल: पहली बार परिणाम निकलने के समय से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं


ख़बर सुनें
कोविड-19 के कारण प्रदेश में पहली बार परिणाम  निकलने के समय हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में पहली बार बोर्ड की परीक्षाएं दो माह देरी से शुरू हो रही हैं, जबकि स्कूल शिक्षा बोर्ड 29 अप्रैल, 2019 को भी 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिजल्ट निकलने के समय में बोर्ड को आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करवानी पड़ रही हैं। जानकारी के अनुसार  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, 10वीं और 12वीं की नियमित और एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट को जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट पर कोविड-19 की काली छाया साफ दिख रही है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस समय बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित करता था, उस समय में उसे वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाना पड़ रहा है।
हर परीक्षा के बाद दो दिन की छुट्टी
वहीं शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली इन परीक्षाओं में इस दौरान समय भी बहुत अधिक लगेगा। हर विषय की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को दो दिन की छुट्टी होगी। इसके चलते आठवीं कक्षा के सात विषयों की परीक्षा को करवाने के लिए बोर्ड 15 दिन का समय लेगा, जबकि 10वीं कक्षा के लिए 15 दिन का समय लगेगा। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं करवाने के लिए बोर्ड 26 दिन का समय लेगा।
पिछले पांच सालों में 10वीं कक्षा के निकाले गए रिजल्ट
12 मई, 2016
9 जून, 2020
कोविड-19 के कारण प्रदेश में पहली बार परिणाम  निकलने के समय हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करेगा। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में पहली बार बोर्ड की परीक्षाएं दो माह देरी से शुरू हो रही हैं, जबकि स्कूल शिक्षा बोर्ड 29 अप्रैल, 2019 को भी 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिजल्ट निकलने के समय में बोर्ड को आठवीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करवानी पड़ रही हैं। जानकारी के अनुसार  प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, 10वीं और 12वीं की नियमित और एसओएस परीक्षाओं की डेटशीट को जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट पर कोविड-19 की काली छाया साफ दिख रही है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस समय बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित करता था, उस समय में उसे वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करवाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
हर परीक्षा के बाद दो दिन की छुट्टी
वहीं शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली इन परीक्षाओं में इस दौरान समय भी बहुत अधिक लगेगा। हर विषय की परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को दो दिन की छुट्टी होगी। इसके चलते आठवीं कक्षा के सात विषयों की परीक्षा को करवाने के लिए बोर्ड 15 दिन का समय लेगा, जबकि 10वीं कक्षा के लिए 15 दिन का समय लगेगा। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं करवाने के लिए बोर्ड 26 दिन का समय लेगा।
पिछले पांच सालों में 10वीं कक्षा के निकाले गए रिजल्ट
12 मई, 2016

Related Keywords

, Hpbose Examinations , School Board Exam Himachal , Hp Board Exam News , Himachal Education Board News , Himachal Pradesh News In Hindi , Latest Himachal Pradesh News In Hindi , Himachal Pradesh Hindi Samachar , பள்ளி பலகை தேர்வு இமாச்சல் , எச்பி பலகை தேர்வு செய்தி , இமாச்சல் கல்வி பலகை செய்தி , இமாச்சல் பிரதேஷ் செய்தி இல் இந்தி , சமீபத்தியது இமாச்சல் பிரதேஷ் செய்தி இல் இந்தி , இமாச்சல் பிரதேஷ் இந்தி சமாசர் ,

© 2025 Vimarsana