petrol pump ka rate: steep hike in petrol price but diesel remain stable: पेट्रोल की कीमत में भारी बढ़ोतरी पर डीजल रहा स्थिर : vimarsana.com

petrol pump ka rate: steep hike in petrol price but diesel remain stable: पेट्रोल की कीमत में भारी बढ़ोतरी पर डीजल रहा स्थिर


steep price hike in petrol, diesel stable today, know the price in your city
Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल में लगी भीषण आग पर डीजल स्थिर, जानें अपने शहर में दाम
Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 02 Jul 2021, 06:42:00 AM
Subscribe
ऐसा बहुत कम होता है। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज सिर्फ पेट्रोल का दाम (Petrol Price) बढ़ाया। पेट्रोल की कीमतों में जहां 35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की वहीं डीजल को उसके हाल पर छोड़ दिया (No price change in Diesel)।
 
हाइलाइट्स:
आज पेट्रोल के कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी जबकि डीजल के दाम में कोई तब्दीली नहीं
पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में तीन दिन पहले हुई थी 28 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर चढ़े कच्चे तेल के दाम
नई दिल्ली
अपने यहां ऐसा बहुत कम होता है। सरकारी तेल कंपनी (Oil PSU) जब पेट्रोलियम ईंधन (Petroleum Fuel) का दाम बढ़ाती या घटाती है तो पेट्रोल और डीजल, दोनों के दाम में फेरदबल होता है। लेकिन, आज जब कीमतें बढ़ी तो पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में तो भारी इजाफा हुआ। पर, डीजल (Diesel) को जस का तस छोड़ दिया गया। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है तो कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल छलांग लगा कर 99.16 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। लेकिन, डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
34 दिनों में ही 8.84 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 34 दिनों में ही पेट्रोल 8.84 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
33 दिन में 8.39 रुपये महंगा हुआ है डीजल
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 33 दिनों में ही डीजल का दाम 8.39 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम
डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
कल कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी
खबर है कि ओपेक (OPEC) देश अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन (Crude Oil Production) बढ़ाना स्वीकार कर लिया है। रूस (Russia) और सउदी अरब (Saudi Arab) इस दौरान हर रोज दो मिलियन बैरल अधिक तेल उत्पादन करेगा। यह खबर दोपहर बाद आई। गुरुवार की ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। लेकिन इस खबर के आने के बाद इसमें गिरावट हुई। अमेरिकी बाजार में कल शाम को कारोबार की समाप्ति के समय यह (Brent Crude) 75.64 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 0.49 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 1.58 डॉलर बढ़ कर 75.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Income Tax Notice मिलने पर भड़कीं AAP नेता आतिशी, BJP नेताओं को दे डाली ये चुनौती
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

Related Keywords

Kolkata , West Bengal , India , Saudi Arabia , Bangalore , Karnataka , Delhi , Russia , New Delhi , Chennai , Tamil Nadu , Sunil Mittal , Keralaa Karnataka , , New Delhi Her , Texas Or Dblutiai Crude , கொல்கத்தா , மேற்கு பெங்கல் , இந்தியா , சவுதி அரேபியா , பெங்களூர் , கர்நாடகா , டெல்ஹி , ரஷ்யா , புதியது டெல்ஹி , சென்னை , தமிழ் நாடு , சுனில் மிட்டல் ,

© 2024 Vimarsana