Yogi Adityanath: UP Politics: आम पर 'खटास' के बीच दिल्ली पहुंची यूपी की मिठास, CM योगी ने मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भेजे आम - cm yogi sends mangoes of uttar pradesh to cabinet ministers and bjp ruled states chief ministers : vimarsana.com

Yogi Adityanath: UP Politics: आम पर 'खटास' के बीच दिल्ली पहुंची यूपी की मिठास, CM योगी ने मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भेजे आम - cm yogi sends mangoes of uttar pradesh to cabinet ministers and bjp ruled states chief ministers


cm yogi sends mangoes of uttar pradesh to cabinet ministers and bjp ruled states chief ministers
UP Politics: आम पर 'खटास' के बीच दिल्ली पहुंची यूपी की मिठास, CM योगी ने मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को भेजे आम
Edited by
Subscribe
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आम भेजे हैं। अलग-अलग किस्मों के इन आमों के साथ सीएम ने एक पत्र भी भेजा है, जिसमें आम की 'मिठास' और खासियत का जिक्र है। मंत्रियों ने इसकी खूब तारीफ की है।
 
यूपी में विकासवाद....पीएम मोदी ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ
Subscribe
लखनऊ
आम के स्वाद को लेकर उपजी सियासी 'खटास' के बीच यूपी के आम दिल्ली पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आम भेजे हैं। अलग-अलग किस्मों के इन आमों के साथ सीएम ने एक पत्र भी भेजा है, जिसमें आम की 'मिठास' और खासियत का जिक्र है। मंत्रियों ने इसकी खूब तारीफ की है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के आम के स्वाद को लेकर तंज कसा था कि उन्हें यूपी नहीं आंध्र के आम पंसद हैं। इस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया था कि राहुल गांधी का टेस्ट ही विघटनकारी है।
राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रियों और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लखनऊ के आम भिजवाए हैं। आम की मिठास और स्वाद के साथ उन्होंने एक पत्र भी भेजा है, मुख्यमंत्री ने पत्र में लखनऊ के आमों की खासियत का जिक्र भी किया है। इसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश विभिन्न फलों के लिए विख्यात है। यहां का आम विश्व प्रसिद्ध है और प्रदेश की मिठास का अनूठा रंग पेश करता है।
यहां के आम दशहरी, लंगड़ा, चौसा और गवरजीत न केवल देश में बल्कि विश्व में लोकप्रिय हैं। राजधानी लखनऊ के नजदीक काकोरी का ऐतिहासिक महत्व है। स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी अहम भूमिका रही। पिछले साल सरकार ने प्रदेश के आमों का विपणन 'काकोरी' ब्रांड नाम से शुरू किया है। विश्वास है कि आप यहां के आमों की मिठास और स्वाद को पसंद करेंगे।
केंद्रीय मंत्रियों ने कहा- 'हमें तो यूपी के आम पसंद हैं'
बेहतरीन पैकिंग के साथ भेजे गए यह आम शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों के यहां पहुंच भी गए। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह आम मुझे आज ही मिले हैं। मेरे यहां लंगड़ा भेजे गए हैं। मैंने और मेरे परिवार ने यह आम खाए हैं, इनका स्वाद बेहतरीन है। मैं यूपी के आम का स्वाद कहीं भी रहूं, भूल नहीं सकता हूं। प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि एक्सपोर्ट क्वालिटी के यह आम मंडी परिषद की ओर से भेजे गए हैं। इनमें अलग-अलग वैरायटी के आम हैं।
सांकेतिक तस्वीरNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Lucknow , Uttar Pradesh , India , Delhi , Rahul Gandhi , Center Delhi , A Congress , Center Cm Yogi Adityanatha Central , Marketing Brand , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , இந்தியா , டெல்ஹி , ராகுல் காந்தி , சந்தைப்படுத்தல் பிராண்ட் ,

© 2024 Vimarsana