ओड़िशा के मुख्य कोच बने वसीम जाफर : vimarsana.com

ओड़िशा के मुख्य कोच बने वसीम जाफर


ओड़िशा के मुख्य कोच बने वसीम जाफर
(Photo Credit : IANS)
20 अक्टूबर मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगा घरेलू सीजन का आगाज
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को दो साल के लिए ओड़िशा टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जाफर रश्मि परीदा की जगह लेंगे जो पिछले दो वर्ष तक इस पद पर थे। जाफर ने मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है।
ओड़िशा क्रिकेट संघ के सचिव संजय बेहरा ने कहा, "सभी आयु वर्गो में क्रिकेट के डेवलप्मेंट के अलावा जाफर राज्य में कोचिंग डेवलप्मेंट प्रोग्राम का भी हिस्सा होंगे।" जाफर ने मुंबई और विदर्भ के लिए 186 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14609 रन बनाए हैं। उनके नाम रणजी ट्रॉफी में 156 मैच में 12038 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
भारत का घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से 20 अक्टूबर को शुरू होगा। रणजी ट्रॉफी 16 नवंबर से 19 फरवरी 2022 तक आयोजित होगी जिसके बाद 23 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)

Related Keywords

Orissa , India , Uttarakhand , Uttaranchal , New Delhi , Delhi , Mushtaq Ali , A Vijay Hazare , Wasim Jaffar , Jaffar Rashmi Parida , Syed Mushtaq Ali , , October Mushtaq Ali , Secretary Sanjay , Jaffar State , Season Syed Mushtaq Ali , Vijay Hazare , ஓரிஸ்ஸ , இந்தியா , உத்தராகண்ட் , உத்தாரன்சல் , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , முஷ்டாக் அலி , சையத் முஷ்டாக் அலி , செயலாளர் சஞ்சய் , விஜய் ஆபத்து ,

© 2024 Vimarsana