huge increase in crude oil again but there is no change in petrol diesel prices here, know the price in your city Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में फिर भारी तेजी पर यहां कीमतों में दूसरे दिन भी फेरबदल नहीं, जानें अपने शहर में दाम Shishir Chaurasia | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 14 Jul 2021, 06:39:00 AM Subscribe इसे कच्चे तेल (Crude Oil Demand) की बढ़ती मांग कहें या ओपेक प्लस देशों की राजनीति, यह कमोडिटी (Commodity) चढ़ती ही जा रही है। दरअसल, दुनिया भर की अर्थव्यवस्था (Global Economy) इस समय कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चंगुल से निकल कर रिकवरी के पथ (Path of Recovery) पर है। इसलिए, कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी का रूख है। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की घरेलू बाजार की कीमतों को देखें तो आज लगातार दूसरे दिन लोगों पर बढ़ोतरी का बोझ नहीं बढ़ा।
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में तब्दीली नहीं (File Photo) हाइलाइट्स: आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं पेट्रोल की कीमत में परसों हुई थी प्रति लीटर 28 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी पर, डीजल की कीमत में उसी दिन हुई थी 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर जबरदस्त तेजी का रूख नई दिल्ली कच्चे तेल (Crude Oil) की चाल सबको परेशान कर रहा है। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिर प्रति बैरल एक डॉलर से ज्यादा की छलांग लगा गया। लेकिन घरेलू बाजार में इन दिनों पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में फेरबदल नहीं हो रहे हैं। पिछले दो दिनों से दोनों ईंधन के दाम स्थिर हैं। उससे एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत तो बढ़ी थी, लेकिन डीजल की कीमत घटी थी। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.72 रुपये प्रति लीटर पर यथावत रहा। 40 दिनों में ही 10.87 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल ऐसा देखा गया है कि अपने यहां जब कोई महत्वपूर्ण चुनाव होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) नहीं बढ़ती। कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया चलने की वजह से बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसलिए, उस दौरान कच्चा तेल महंगा (Crude Oil Dearer) होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। कभी लगातार तो कभी ठहर कर, 40 दिनों में ही पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। करीब तीन महीने के बाद एक दिन सस्ता हुआ है डीजल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। फिर दो महीने से भी ज्यादा समय तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, बीच में 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे की मामूली कटौती हुई थी। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से इसमें रूक-रूक कर बढ़ोतरी होना शुरू हुआ। आमतौर पर देखा जाता है कि जिस दिन पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, उसी दिन डीजल के भी दाम बढ़ते है। लेकिन शुक्रवार, दो जुलाई 2021 को सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। सोमवार, 5 जुलाई को भी सिर्फ पेट्रोल का दाम बढ़ा जबकि डीजल स्थिर रहा। सोमवार, 12 जुलाई को तो पेट्रोल की मत बढ़ने के बावजूद डीजल के दाम में कमी हुई। आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम शहर का नाम डीजल रुपये/लीटर दिल्ली कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी कमोडिटी बाजार (Commodity Market) में पिछले कुछ हफ्तों में क्रूड सबसे हॉट कमोडिटी बन गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसकी बढ़ती मांग ने सभी उम्मीदों को शीर्ष पर पहुंचा दिया है। जिससे क्रूड फ्यूचर (Crude Future) लगातार चढ़ता ही जा रहा है। बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब दो फीसदी चढ़ गया था। इस सप्ताह जब सोमवार को बाजार खुला, तब भी इसमें तेजी का ही रुख था। और, कल भी कारोबार की समाप्ति पर अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर था। यह पिछले दिन के मुकाबले 1.08 डॉलर ज्यादा है। इसी तरह वहां यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.92 डॉलर चढ़ कर 75.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। अपने शहर में आज के भाव यूं जानें पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।