Independence Day 2021 India Poor 4G Coverage And Worst Mobile Speed Jio Airtel Vodafone Idea BSNL Independence Day 2021, Independence Day 2021 Celebrations, Independence Day News, SAARC Countries Mobile Internet Speed, India And 4G Networks, India Mobile Download Speed, India Mobile Internet Speed, India Mobile Upload Speed | हम आजादी का जश्न मना रहे हैं. इस जश्न के जरिए हम याद करेंगे भारत की बढ़ती ताकत का. भारत ने टेलीकॉम सेक्टर में क्रांतिकारी परिवर्तन तो किया. लेकिन, नेटवर्क के मामले में हमारा दुख है कि कम नहीं होता. भारत में टेलीकॉम क्रांति ने हर हाथ में स्मार्टफोन पहुंचा दिया है. फोन स्मार्ट हो गए हैं. लेकिन, फोर जी नेटवर्क के नाम पर अधिकांश सब्सक्राइबर्स टू या थ्री जी स्पीड मिलने की शिकायत करते हैं. आप पटना में रहें या रांची में या फिर देश की राजधानी दिल्ली में. नेटवर्क समस्या जस की तस है. सवाल है खराब नेटवर्क से आजादी कब मिलेगी?