इस सप्ताह &#

इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के आईपीओ, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटने की उम्मीद


  |
इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के आईपीओ, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटने की उम्मीद
 प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
 जुलाई 4, 2021  
 13:00
Like
माना जा रहा है कि इन कंपनियों को शेयर बाजार से फायदा होगा, क्योंकि वहां काफी तरलता है। इसके साथ ही नए खुदरा निवेशकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
नयी दिल्ली। इस सप्ताह दो कंपनियों क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आएंगे। इनसे कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन कंपनियों को शेयर बाजार से फायदा होगा, क्योंकि वहां काफी तरलता है। इसके साथ ही नए खुदरा निवेशकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले पांच कंपनियों...श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार), कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, डोडला डेयरी तथा इंडियन पेस्टिसाइड्स के आईपीओ पिछले महीने आए थे। 
इन कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम से सामूहिक रूप से 9,923 करोड़ रुपये जुटाए थे। क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स दोनों का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक शेयरों के लिए छह जुलाई को बोलियां लगा सकेंगे। दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल मिलाकर 2,510 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे। 
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 1,546.62 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा प्रवर्तकों तथा अन्य शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा। स्पेशियल्टी रसायन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का सार्वजनिक निर्गम 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का ओएफएस होगा। इस पेशकश में कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा भी होगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्य दायरा 828 से 837 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 963.28 करोड़ रुपये जुटेंगे।
Disclaimer:
प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , Julya Frank , , Companya Her , Send Energy , Clean Science End Technology , Krishna Institute , New Retail , Medical Sciences , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , முடிவு ஆற்றல் , கிருஷ்ணா நிறுவனம் , புதியது சில்லறை , மருத்துவ அறிவியல் ,

© 2025 Vimarsana