IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में टाटानगर स्टेशन होकर दिल्ली रूट की एक और ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटा के अलावा पुरुलिया, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों समेत कुल नौ स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी. संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन सोमवार से लेकर 28 जून 2021 तक परिचालन किया जायेगा. | IRCTC/Indian Railways News, जमशेदपुर न्यूज (कुमार आनंद) : कोरोना काल में टाटानगर स्टेशन होकर दिल्ली रूट की एक और ट्रेन का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटा के अलावा पुरुलिया, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ स्टेशनों समेत कुल नौ स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी. संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन सोमवार से लेकर 28 जून 2021 तक परिचालन किया जायेगा.