is drone attack on jammu airport linked with bomb blast outside lashkar chief hafiz saeed home in lahore Drone Attack : हाफिज के घर के बाहर हुए हमले से बौखलाकर लश्कर ने जम्मू एयरपोर्ट में किया था ड्रोन अटैक? जांच जारी Reported by Subscribe Lashkar Link with Drone Attack : पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 21 लोग घायल हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि जम्मू एयरपोर्ट ड्रोन अटैक के तार लाहौर बम विस्फोट से जुड़े हैं।
Hafiz Saeed Lahore Blast Video: हाफिज सईद के घर के पास जोरदार धमाका, देखिए ब्लास्ट के बाद का वीडियो Subscribe हाइलाइट्स: लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर बीते हफ्ते बुधवार को बम विस्फोट हुआ था जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रविवार को ड्रोन से विस्फोटक गिराया गया जांच एजेंसियां यह पता करने में जुटी हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के तार जुड़े हैं नई दिल्ली क्या जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर ड्रोन हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का हाथ था? जेएंडके पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं। दरअसल, घटना के वक्त ही लश्कर से जुड़ा स्थानीय आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)) का एक आतंकवादी जम्मू में आईईडी के साथ गिरफ्तार हुआ था। वह आतंकी मंदिरों समेत भीड़भाड़ वाले हिंदू इलाकों में विस्फोट करना था। लश्कर के आउटफिट TRF के दो आतंकी अरेस्ट टीआरएफ के अलावा लश्कर के भी दो आतंकवादी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमें कमांडर नदीम अबरार को श्रीनगर से जबकि दूसरा शोपियां से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, अबरार अपने हथियारों के जखीरे की निशानदेही के वक्त वहां छिपे आतंकी की गोलीबारी में मारा जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि शोपियां से गिरफ्तार आतंकी से यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि क्या जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रविवार को हुए ड्रोन हमले के पीछे लश्कर का ही हाथ है? लश्कर ने ड्रोन यूज को दिया बढ़ावा जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जांच अभी शुरुआती दौर में है, लगता है कि लश्कर ने ही हाल ही में ज्यादातर ड्रोन तैनात किए होंगे जिनका इस्तेमाल भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद आदि लाने में हुआ होगा। जैश एक पुराने मामले में शामिल था, लेकिन लश्कर ने हथियार लाने में ड्रोनों के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाया है। ऐसे में यह आशंका खारिज नहीं की जा सकता है कि कि लश्कर-ए-तैयबा पेलोड्स के साथ ड्रोन लॉन्च कर रहा है।' हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि लश्कर पाकिस्तान के लाहौर स्थित हाफिज सईद के घर के बाहर हुए बम विस्फोट से आग बबूला है। संभव है कि लश्कर ने अपनी नई क्षमताओं का रौब झाड़ने के लिए जम्मू एयरबेस पर ड्रोन अटैक किया हो। ध्यान रहे कि बुधवार को लाहौर के जौहर टाउन इलाके में हाफिज के घर के बाहर हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे। जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ी सूत्रों ने टीओआई से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (NSG) को जम्मू एयरपोर्ट पर अपना ऐंटी-ड्रोन सर्विलांस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि इसका मकसद यह सिस्टम की क्षमता को परखना है। अगर यह फूल प्रुफ साबित हुआ तो इसे रणनीतिक रूप से संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर लगाया जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि ड्रोन हमले का खतरे का अंदाजा लंबे समय से था, इसलिए एनटीआरओ, एनएसजी आदि ने ऐंटी-ड्रोन टेक्नॉलजी खरीदने और परखने का काम दो साल पहले ही शुरू कर दिया था। Kashmir Sikh Girl Conversion Case: सिरसा बोले- अमित शाह ने दिया है कार्रवाई का भरोसा लाहौर विस्फोट के साजिशकर्ता का पता चला? ध्यान रहे कि पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के मुताबिक, लाहौर विस्फोट के षड्यंत्रकर्ता की पहचान कर ली गई है जिसका नाम समीउल्लाह है। वह खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत का रहने वाला है। गौरतलब है कि 71 वर्षीय सईद टेरर फंडिंग केस में लाहौर की कड़ी सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। वह 26 नवंबर, 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। संयुक्त राष्ट्र ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में रविवार को हुआ था हमला।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें कॉमेंट लिखें इन टॉपिक्स पर और पढ़ें