आम तौर पर पूरक/ संपूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र में सिर्फ पास लिखा रहता है, लेकिन इस बार प्रमाण पत्र में डिवीजन का उल्लेख रहेगा. इतना ही नहीं, विद्यार्थी कितने विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, इसकी बाध्यता इस वर्ष समाप्त कर दी गयी है. | Matric Inter supplementary exam 2021, रांची न्यूज : झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों के लिए होने वाली पूरक/संपूरक (सप्लीमेंट्री) परीक्षा में भी विद्यार्थियों को नियमित परीक्षा की तरह डिवीजन मिलेगा. पूरक परीक्षा में प्रमाण पत्र पर नियमित परीक्षा के अनुरूप डिवीजन का उल्लेख होगा. कितने विषयों की परीक्षा दें सकेंगे, इसकी बाध्यता खत्म हो गयी है.