महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि एक समय था जब उन्होंने सदन को बाधित करने के लिए विधायकों का नेतृत्व किया था. | नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय लोकतंत्र का आदर्श नेता कहते हुए, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्ष में रहने वालों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और इनके सम्मान के साथ कार्य करना चाहिए. गडकरी ने कहा कि वाजपेयी और नेहरू भारतीय लोकतंत्र के दो आदर्श नेता थे और दोनों कहते थे कि वे साथ कार्य करेंगे.