जेईई एडवांस 2021 पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितंबर, 2021 से jeeadv.ac.in पर शुरू होगी. जेईई मेन 2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. जेईई मेन का रिजल्ट 10 सितंबर तक आने की उम्मीद है. | ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडवांस 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होंगे. पंजीकरण प्रक्रिया को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जेईई मेन 2021 का रिजल्ट 10 सितंबर 2021 तक जारी कर दिया जाएगा.