jharkhand corona vaccine update ranchi got the maximum 8600

jharkhand corona vaccine update ranchi got the maximum 8600 doses from today on 41 centers of the district will be vaccines know which district got how many doses srn | रांची को मिला सबसे ज्यादा 8600 डोज, आज से जिले के 41 केंद्रों पर लगेंगे टीके, जाने किस जिले को मिला कितना डोज


रांची को मिला सबसे ज्यादा 8600 डोज, आज से जिले के 41 केंद्रों पर लगेंगे टीके, जाने किस जिले को मिला कितना डोज
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
Vaccine In Jharkhand
FILE
Vaccination In Jharkhand News रांची : स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिलों काे कोवैक्सीन टीका का एक लाख डाेज आवंटित किया है. शनिवार को जिलों के ज्यादातर केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका दिया जायेगा. सबसे ज्यादा रांची को 8600 डोज आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से भी रांची को 1500 टीका मिले हैं, जिससे यहां शनिवार को सभी 41 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा.
कोवैक्सीन के आवंटन में दूसरे नंबर पर धनबाद जिला है, जिसे 8300 डोज आवंटित किये गये हैं . जबकि सबसे कम कोवैक्सीन के 1300 डोज लोहरदगा जिले को आंवटित किये गये हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जतायी है कि सीमित टीका के बावजूद टीकाकरण सुचारु रूप से हो पायेगा.
10100 काे टीका देने का लक्ष्य :
सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, शनिवार को रांची के शहरी क्षेत्रों में बनाये गये 33 और ग्रामीण क्षेत्र के आठ टीकाकरण केंद्रों पर 10,100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. शहरी केंद्रों में 8200 डोज व ग्रामीण केंद्रों पर 1900 डोज उपलब्ध कराया गया है. डीआरसीएचओ डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि टीका का डोज बचेगा, तो रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा. अगर डोज खत्म हो गया तो रविवार को टीकाकरण प्रभावित हो सकता है. ऑन-द-स्पाट स्लॉट बुकिंग सिर्फ दूसरे डोज वालों का ही किया जायेगा.
रांची के 33 शहरी और आठ ग्रामीण केंद्रों पर होगा टीकाकरण, डाेज बचे तो रविवार को भी लगाये जायेंगे
वैक्सीन आवंटन में धनबाद जिला दूसरे नंबर पर, 8300 डोज आवंटित लोहरदगा को सबसे कम 1300 डोज
जिला डोज
रांची 8600
धनबाद 8300
गिरिडीह 7700
बोकारो 6400
पू सिंहभूम 6400
पलामू 5900
हजारीबाग 5200
प सिंहभूम 4600
देवघर 4600
गढ़वा 4100
दुमका 4100
गोड्डा 4000
जिला डोज
साहिबगंज 3700
चतरा 3300
सरायकेला 3300
गुमला 3100
रामगढ़ 2800
पाकुड़ 2800
जामताड़ा 2400
लातेहार 2200
कोडरमा 2000
सिमडेगा 1700
खूंटी 1500
लोहरदगा 1300
Posted By : Sameer Oraon

Related Keywords

Ranchi , Jharkhand , India , Shashibhushan Klkho , , ராஞ்சி , ஜார்கண்ட் , இந்தியா ,

© 2025 Vimarsana