jharkhand high court expressed displeasure over the delay as

jharkhand high court expressed displeasure over the delay asked when will the new green building of the high court be ready building being built in dhurva ranchi since 2015 grj | देरी पर हाइकोर्ट ने जतायी नाराजगी, पूछा-कब बनकर तैयार होगी हाइकोर्ट की नयी ग्रीन बिल्डिंग


देरी पर हाइकोर्ट ने जतायी नाराजगी, पूछा-कब बनकर तैयार होगी हाइकोर्ट की नयी ग्रीन बिल्डिंग
By Prabhat khabar Digital
Sat, Jul 10, 2021, 11:02 AM IST
नयी ग्रीन बिल्डिंग निर्माण में देरी पर हाइकोर्ट नाराज
फाइल फोटो
Jharkhand High Court News, रांची न्यूज (राणा प्रताप) : झारखंड हाइकोर्ट ने धुर्वा में निर्माणाधीन हाइकोर्ट बिल्डिंग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्माण में हो रहे विलंब पर नाराजगी जतायी. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से कहा कि हाइकोर्ट बिल्डिंग का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में पूरा हो जाना था, लेकिन अब तक वह अधूरा पड़ा है. राज्य सरकार से पूछा कि आखिर कब तक हाइकोर्ट के नयी ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा.
संशोधित डीपीआर के आलोक में अब तक नोटिस इनवाइटिंग टेंडर (एनआइटी) भी जारी नहीं किया गया है. खंडपीठ ने मौखिक रूप से यह भी कहा कि यदि अग्रेतर कार्रवाई में विलंब होगा, तो कोर्ट विभागीय मंत्री को मामले में पार्टी बनायेगी. शपथ पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन व अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि शीघ्र एनाआइटी जारी किया जायेगा.

Related Keywords

Ranchi , Jharkhand , India , Justice Ratnakar , Jharkhand High Courta Dhurwa , High Courta New Green Building , High Court Building , High Court , New Green Building , Ranchi News , Jharkhand High Court , Justice Sujit , ராஞ்சி , ஜார்கண்ட் , இந்தியா , உயர் நீதிமன்றம் கட்டிடம் , உயர் நீதிமன்றம் , ராஞ்சி செய்தி , ஜார்கண்ட் உயர் நீதிமன்றம் , நீதி சுஜித் ,

© 2025 Vimarsana