झारखंड के धनबाद में राजपुरा कोलियरी (Rajpura Colliery) में 50 फीट ऊपर से मलबा (Debris) भरभरा कर गिर गया. एक बड़ा चट्टान सीधे विष्णु के सिर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई. अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. | Jharkhand News, धनबाद न्यूज (अरिंदम) : झारखंड के धनबाद जिले के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के राजपुरा कोलियरी(खुली खदान) में गुरूवार की अहले सुबह चार बजे अवैध रूप से कोयला काटने के दौरान चाल धंसने से विष्णु कुमार (32 वर्ष) नामक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई है. मृतक खदान के पास कालीमाटी धौड़ा का रहने वाला था. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों एवं साथ में अवैध कोयला चुन रहे एवं काट रहे लोग शव को मलबे से बाहर निकाल कर ले भागे और गोपनीय तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया.